ये है दुनिया की सबसे रईस एक्ट्रेस, 44 साल के करियर में नहीं दी एक भी हिट; फिर भी है 66,000 करोड़ की मालकिन; जानें कैसे की इतमी कमाई?

World Richest Actress: जब दुनिया के सबसे अमीर स्टार्स की बात आती है तो इस लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान और टॉम क्रूज से लेकर जॉनी डेप जैसे बड़े सितारों को नाम आता है. इन सितारों ने अपनी फिल्मों से करोड़ों रुपये कमाए हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिना एक भी हिट फिल्म दिए 66 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. ये एक्ट्रेस न केवल अपनी खूबसूरती, बल्कि अपनी नेटवर्थ को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहती हैं. इस एक्ट्रेस को दुनिया की सबसे रईस एक्ट्रेस माना जाता है.

वंदना सैनी Nov 16, 2024, 13:16 PM IST
1/5

दुनिया की सबसे रईस फिल्मी सितारे

हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ और हॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनका नाम दुनिया के सबसे अमीर सितारों की लिस्ट में शामिल है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने कमाई और नेटवर्थ के मामले में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के कई सितारों को पीछे छोड़ देती हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया, लेकिन आज तक एक भी सिंगल हिट नहीं दे पाईं, बावजूद इसके ये एक्ट्रेस 66 हजार करोड़ों की मालकिन हैं. 

2/5

कौन है ये दुनिया की सबसे रईस एक्ट्रेस?

इस एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 80 के दशक में की थी. अब इनको इंडस्ट्री में 44 साल हो चुके हैं और एक्ट्रेस अब तक 40 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हालांकि, वो अपनी फिल्मों से इतनी कमाई नहीं कर पाई, जिससे वो इतने करोड़ की मालकिन बन सके. हम यहां 1965 को शिकागो, इलिनोइस, अमेरिका में जन्मी 59 साल की जैमी गर्ट्ज की बात कर रही हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1981 में की थी. जैमी के पास इतनी संपत्ति है, जितनी पूरी दुनिया के सभी स्टार्स की मिलाकर भी नहीं होगी. 

3/5

बिना हिट दिए इतनी बड़ी संपत्ति की मालकिन

सबसे खास बात ये है कि 44 साल के फिल्मी करियर में जैमी के नाम कोई बहुत बड़ी हिट फिल्म नहीं है. जैमी की शुरुआत फिल्मों में 'एंडलेस लव' और 'द लॉस्ट बॉयज' जैसी फिल्मों से हुई थी. इसके अलावा, उन्होंने टीवी शो 'सीनफील्ड' में भी काम किया. हालांकि, हॉलीवुड में उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. सिटकॉम 'स्टिल स्टैंडिंग' में उनके रोल ने उन्हें पहचान दिलाई. लेकिन जैमी की असल संपत्ति उनके एक्टिंग करियर से नहीं, बल्कि अरबपति टोनी रेस्लर से उनकी शादी की वजह से आई है. 

4/5

अरबपति टोनी रेस्लर की पत्नी हैं जैमी

टोनी रेस्लर अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट नामक निवेश फर्म के सह-संस्थापक हैं और उनकी संपत्ति 10.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा है. जैमी गर्ट्ज ने टोनी रेस्लर से 1989 में शादी की थी. जैमी और रेस्लर ने अटलांटा हॉक्स बास्केटबॉल टीम और मिल्वौकी ब्रूअर्स बेसबॉल टीम में निवेश किया. ये निवेश उनके लिए बेहद फायदेमंद साबित हुए और जैमी की संपत्ति में इजाफा हो गया. अगर हम बॉलीवुड और हॉलीवुड के सबसे अमीर सितारों की बात करें तो, जैमी की टोटल नेटवर्थ 66,000 करोड़ हैं, जिसके सामने कोई नहीं ठहरता.

5/5

जैमी की नेटवर्थ के आगे कुछ नहीं बाकी सितारों की नेटवर्थ

जैसे कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के शाहरुख खान के पास 6300 करोड़ की संपत्ति है. सलमान खान के पास 2,900 करोड़ की संपत्ति, अक्षय कुमार की 2,500 करोड़ और आमिर खान की 1,862 करोड़ क के आसपास संपत्ति बातई जाती है. अगर इन सभी की नेटवर्थ को मिलाया जाए, तब भी जैमी गर्ट्ज इसने सभी से बहुत आगे हैं. हॉलीवुड के सबसे अमीर सितारे, जैसे टॉम क्रूज (620 मिलियन डॉलर) और ड्वेन जॉनसन (800 मिलियन डॉलर) भी जैमी की 8 बिलियन डॉलर की संपत्ति का मुकाबला नहीं कर सकते. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link