इस देश के सैनिकों को मिलती है 1 करोड़ रुपए सैलरी, फिर भी नहीं लड़ते युद्ध, हथियार देखकर रह जाएंगे दंग

Vatican City Soldiers Salary: दुनिया की सबसे छोटी आर्मी वेटिकन सिटी की आर्मी है. वेटिकन सिटी की मिलिट्री स्विस गार्ड के नाम से जानी जाती है. इस आर्मी के सैनिकों को जो सुविधाएं मिलती हैं, उन्‍हें सुनकर आप दंग रह जाएंगे.

श्रद्धा जैन Jan 02, 2025, 07:24 AM IST
1/8

Swiss Guard Salary: दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी यह इटली की राजधानी रोम शहर के अंदर बसा है. यहां रोमन कैथोलिक चर्च के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप रहते हैं. वेटिकन सिटी बेहद खूबसूरत है और इससे जुड़े कई रोचक फैक्‍ट्स हैं.

2/8

दुनिया का सबसे छोटा देश

वेटिकन सिटी दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है. करीब 100 एकड़ में फैले इस देश में हजार से भी कम लोग रहते हैं. जबकि यहां हर साल लाखों लोग आते हैं.

3/8

वेटिकन सिटी की आर्मी

दुनिया के इस छोटे से देश की आर्मी भी बेहद छोटी है. इसमें डेढ़ सौ से भी कम सैनिक हैं. इन सैनिकों पर पोप की रक्षा की जिम्‍मेदारी होती है. ये जवान पोप की सुरक्षा के लिए खुद को कुर्बान करने की शपथ लेते हैं.

4/8

स्विस गार्ड में भर्ती होने की योग्‍यता

स्विस गार्ड दुनिया की सबसे पुरानी सैन्य कोर में से एक है. स्विस गार्ड बनने के लिए कुछ जरूरी योग्‍यताओं का होना जरूरी है. स्विस गार्ड का स्विस और कैथोलिक होना जरूरी है. इस आर्मी में केवल पुरुषों को ही भर्ती किया जाता है. उनका सिंगल यानी कि अविवाहित होना जरूरी है. साथ ही उनकी उम्र 19 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं हाईट कम से कम 5'8" (174 सेमी) होनी चाहिए.

5/8

मिलती है मोटी सैलरी

वेटिकन सिटी और पोप की रक्षा करने वाली इस आर्मी ने वैसे तो कभी युद्ध नहीं लड़ती है लेकिन स्विस गार्ड को मोटी सैलरी जरूर मिलती है. इसमें सैनिकों की सैलरी €1,500 से €3,600 (यानी कि साढ़े 4 लाख रुपए) महीने तक होती है.

6/8

महीने 12 लेकिन सैलरी 13 महीने की

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार स्विस गार्ड के सैनिकों को 13 महीने की सैलरी मिलती है. मोटी सैलरी ही नहीं उन्‍हें भारी-भरकम सुविधाएं भी मिलती हैं. जैसे फ्री में घर, टैक्‍स फ्री शॉपिंग करने की सुविधा, बच्‍चों के लिए स्‍कूल फीस, हर साल 30 दिन की छुट्टी आदि. मोटा-मोटी सारी सुविधाएं और वार्षिक सैलरी को मिलाएं तो उन्‍हें सालाना 1 करोड़ रुपए की आमदनी अलग-अलग तरीकों से होती है. 

7/8

हर साल दिलाई जाती है शपथ

स्विस गार्ड के इन रंगरूटों को प्रत्येक वर्ष 6 मई को शपथ दिलाई जाती है और पोप की सेवा के लिए दो साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जाते हैं. 

8/8

छोटे और पारंपरिक हथियार

हलबर्ड स्विस गार्ड सेना का पारंपरिक हथियार है, लेकिन सैनिकों को छोटे आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार किया जाता है, जिसमें हाल ही में पेश की गई स्टन गन भी शामिल है. इनकी यूनिफार्म भी काफी अलग और हरे रंग की बजाय रंग-बिरंगी होती है. इनके कैप पर पंख भी लगा होता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link