Military Strength Ranking 2024: फौजी ताकत में भारत अब किसी से कम नहीं, जानें- नंबर 1 पर है कौन सा देश

Military Ranking in the World: दुनिया का वही देश ताकतवर है जो आर्थिक और सैन्य मोर्चे पर सबसे आगे हो. ऐसे में आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर वो कौन से देश हैं जिनका नाम दुनिया के 10 बेहतरीन सेनाओं में है, ग्लोबल फायर पावर नाम की एक संस्था ने 2024 के लिए पावर इंडेक्स के तहत 10 टॉप सेनाओं की रैंकिंग की है, ऐसे में आपको यह जानने में दिलचस्पी होगी कि कौन सा देश नंबर एक पर है, रैंकिंग में किस देश को निचले पायदान से संतोष करना पड़ा है. इन सबके बीच भारत किस नंबर है. अब बात जब भारत की हो रही है तो चीन और पाकिस्तान की रैंकिंग क्या है. पावर इंडेक्स बनाने में कुल 60 फैक्टर का इस्तेमाल किया गया है.

ललित राय Jan 17, 2024, 11:10 AM IST
1/10

अमेरिका

अमेरिका की अगर बात करें तो पावर इंडेक्स के मामले में 0.0699 के साथ यह पहले नंबर पर है. इसकी मिलिट्री स्ट्रेंथ 21 27500 है. पावर इंडेक्स तय करने में मिलिट्री यूनिट्स,वित्तीय स्थिति और लॉजिस्टिकल क्षमता को शामिल किया गया है.

2/10

रूस

अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर रूस है. इस देश का पावर इंडेक्स 0.0702 है.  और 35 70 000 है. रूस की रैंकिंग में 2022-23 की तुलना में किसी तरह का बदलाव नहीं है. 

3/10

चीन

तीसरे नंबर पर चीन आता है जिसका पावर इंडेक्स 0.0706 है. मिलिट्री स्ट्रेंथ 3170000 है. अगर पिछले आंकड़ों से तुलना करें तो चीन की रैंकिंग में किसी तरह का बदलाव नहीं आया है. 

4/10

भारत

चौथे नंबर पर भारत है जिसका पावर इंडेक्स 0.1023 अगर मिलिट्री स्ट्रेंथ की बात करें तो 5137550 है. भारत के पास सभी मोर्चों पर लड़ने की क्षमता है. पावर इंडेक्स के चयन में फौज के तीनों अंगों की ताकत का आकलन किया गया है.

5/10

दक्षिण कोरिया

साउथ कोरिया पांचवें नंबर पर आता है और इसका पावर इंडेक्स  0.1416 है और मिलिट्री स्ट्रेंथ 3820000 है. साउथ कोरिया को अमेरिकी मदद मिलती रही है.

6/10

ब्रिटेन

छठवें नंबर पर यूके है जिसका पावर इंडेक्स 0.1443 है. मिलिट्री स्ट्रेंथ 1108860 है. अगर पिछले साल से तुलना करें तो ब्रिटेन आठवें स्थान पर था और अब दो पायदान ऊपर चढ़ा है.

7/10

जापान

सातवें नंबर पर जापान है जिसका पावर इंडेक्स 0.1601 है. मिलिट्री स्ट्रेंथ 328 150 है. जापान को वैसे पीस लविंग देश के तौर पर देखा जाता है. लेकिन रक्षा बजट और तैयारियों के मद्देनजर यह भी टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहा.

8/10

तुर्की

आठवें नंबर पर तुर्की हैं इस देश का पावर इंडेक्स 0.1697 है और मिलिट्री स्ट्रेंथ 883900 है,तुर्की के बारे में कहा जाता है कि हाल के वर्षों में तुर्की ने अपनी रक्षा तैयारियों में इजाफा किया है.

9/10

पाकिस्तान

पाकिस्तान नौवें नंबर पर पावर इंडेक्स के मामले में  0.1711 है 1704000. पाकिस्तान टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहा है. टॉप 10 में पाकिस्तान के शामिल होने के बाद इस बात की पुष्टि हुई है कि यह मुल्क रक्षा तैयारियों पर बेतहाशा खर्च कर रहा है.

10/10

इटली

10वें नंबर इटली है जिसका पावर इंडेक्स 0.1863 है. मिलिट्री स्ट्रेंथ 289000 है. यूरोप में ब्रिटेन के बाद इटली जगह बनाने में कामयाब रहा है. वैसे तो यह ब्रिटेन से बड़ा है. लेकिन सैन्य ताकत के मामले में पीछे है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link