Year Ender 2023: IREDA से लेकर टाटा टेक्‍नोलॉजीज तक, इन IPO ने भर दी झोली; न‍िवेशक भी हुए गदगद

Multibagger IPO of 2023: साल 2023 पूरा होने वाला है और 2024 शुरू होने वाला है. नए साल से बहुत चीजें बदल जाएंगी. लेक‍िन आपको 2023 में शानदार र‍िटर्न वाले आईपीओ हमेशा याद रहेंगे. यह साल इक्‍व‍िटी इनवेस्‍टर्स के ल‍िए जबरदस्‍त रहा है. टाटा टेक्‍नोलॉजी के शेयर ने र‍िकॉर्ड लेवल पर न‍िवेशकों को अपनी तरफ आकर्ष‍ित क‍िया. इस साल कुल म‍िलाकर बीएसई पर कुल 105 आईपीओ ल‍िस्‍टेड हुए. इनमें से 90 ग्रीन जोन में हैं. लेक‍िन कुछ ने ऐसा र‍िकॉर्ड बनाया क‍ि न‍िवेशक इनके र‍िटर्न से गदगद हैं.

क्रियांशु सारस्वत Tue, 19 Dec 2023-5:23 pm,
1/5

IREDA share price इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेव एजेंसी लिमिटेड (IREDA) का शेयर मंगलवार को 112 रुपये पर बंद हुआ है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 30-32 प्रति इक्‍व‍िटी शेयर था. बीएसई और एनएसई पर इसे 50 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर ल‍िस्‍टेड क‍िया गया था. IREDA के शेयरों ने अपने आवंटियों को 56 प्रतिशत से ज्‍यादा लिस्टिंग फायदा दिया.

2/5

Tata Technologies share price प‍िछले द‍िनों ल‍िस्‍टेड हुआ टाटा टेक्नोलॉजीज का शेयर मंगलवार को 1241.90 रुपये पर बंद हुआ. टाटा ग्रुप का 20 साल बाद आया यह आईपीओ 475 से 500 रुपये प्रत‍ि शेयर के प्राइस बैंड पर लॉन्च किया गया था. टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ ने आवंटियों को 140 परसेंट का ल‍िस्‍ट‍िंग पर फायदा द‍िया था.

3/5

Signatureglobal India share price सिग्नेचरग्लोबल इंडिया लिमिटेड का शेयर मंगलवार को 808.35 रुपये पर बंद हुआ. इस रियल्टी कंपनी का पब्लिक इश्यू सितंबर 2023 में ₹366 से ₹385 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर लॉन्च किया गया था. यह बीएसई पर ₹445 प्रति इक्‍व‍िटी शेयर पर और एनएसई पर ₹444 प्रति शेयर पर ल‍िस्‍टेड हुआ था.

4/5

ems share price ईएमएस लिमिटेड का शेयर मंगलवार को 423 रुपये पर बंद हुआ. इसका आईपीओ सितंबर 2023 में 200 से 211 रुपये के प्राइस बैंड पर लॉन्च किया गया था. यह आईपीओ बीएसई और एनएसई पर करीब 282 रुपये पर ओपन हुआ था. आवंटियों को ल‍िस्‍ट‍िंग के द‍िन ही 33.50 परसेंट का फायदा हुआ.

5/5

Cyient DLM share price साइएंट डीएलएम लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 666.85 रुपये पर बंद हुआ. Cyient DLM IPO को जून 2023 में 250 रुपये से 265 रुपये के प्राइस बैंड पर लॉन्च किया गया था. यह आईपीओ ल‍िस्‍ट‍िंग के द‍िन ही 400 रुपये के ऊपर ल‍िस्‍ट हुआ था. यानी न‍िवेशकों को करीब 50 प्रतिशत का फायदा हुआ था. (ड‍िस्‍क्‍लेमर : शेयर बाजार में क‍िसी भी प्रकार के न‍िवेश से पहले एक्‍सपर्ट से परामर्श अवश्‍य लें। जी न्‍यूज क‍िसी भी प्रकार के न‍िवेश की सलाह नहीं देता.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link