PICS: युजवेंद्र चहल के साथ दिखा स्टार किड्स का बेस्ट फ्रेंड! बताया- बिछड़े हुए भाई
Yuzvendra Chahal with Orry: भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) बॉलीवुड के स्टार किड्स के बेस्ट फ्रेंड कहे जाने वाले ओरी से मिले. रिएलिटी शो बिग बॉस में गेस्ट बनकर पहुंच चुके ओरी के साथ चहल ने एक तस्वीर भी शेयर की है.
ओरी से मिले चहल
![ओरी से मिले चहल yuzi chahal orry](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/01/12/2577025-chahl.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की. इनमें उनके साथ बॉलीवुड की हर पार्टी की जान कहे जाने वाले ओरी (Orry) नजर आ रहे हैं. ओरी स्टार किड्स के बेस्ट फ्रेंड कहे जाते हैं.
बिछड़े हुए भाई
![बिछड़े हुए भाई long lost brothers](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/01/12/2577028-chal.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
चहल ने इसके कैप्शन में लिखा- Long Lost Brothers, यानी लंबे वक्त से बिछड़े हुए भाई. इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किए. एक यूजर ने लिखा- ये कहां पहुंच गए युजी भाई. वहीं, साहिल नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा- अरे युजी भाई, ये किस लाइन में आ गए आप.
पार्टी में मिले चहल और ओरी?
![पार्टी में मिले चहल और ओरी? orry yuzvendra chahal](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/01/12/2577035-chah.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
तस्वीर देखकर माना जा रहा है कि ओरी और चहल किसी पार्टी में मिले. युजवेंद्र चहल ने भी पार्टी टाइप की प्रिंटेड ब्लैक शर्ट पहनी है. वहीं, ओरी ने भी ब्लैक टी-शर्ट पहनी है.
बिग बॉस में भी पहुंचे
ओरी हाल में गेस्ट के तौर पर रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में भी पहुंचे थे. कई स्टार किड्स के साथ उनकी दोस्ती जगजाहिर है.
स्टार किड्स के BFF
ओरी बॉलीवुड के स्टार किड्स के साथ काफी वक्त बिताते हैं. उनकी तस्वीरें अकसर वायरल होती हैं.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव
ओरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव करते हैं. वह कभी बीच पर तो कभी बोट पर चिल करते दिखते हैं.
खूब मस्ती करते हैं ओरी
ओरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल होती हैं, वह कभी किसी पार्टी में तो कभी किसी स्टार किड के साथ नजर आते हैं.