नई दिल्ली: लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस की तरफ से सबसे पहले राहुल गांधी ने चर्चा की. सदन में अपने भाषण की शुरुआत करते ही राहुल गांधी ने जुमलों से की. राहुल गांधी ने बीजेपी की सरकार को जुमले वाली सरकार करार दिया. राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि ये सरकार सिर्फ झूठे वादे करती है और पूरा देश जुमला स्ट्राइक का शिकार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहला जुमला- 15 लाख हर बैंक अकांउट में 
दूसरा जुमला- 2 करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार
तीसरा जुमला- GST लागू करके करोड़ों दुकानदारों को बर्बाद किया
चौथा जुमला- रक्षा मंत्री ने ढूठ बोला
पांचवा जुमला- PM नरेंद्र मोदी चौकीदार नहीं भागीदार हैं
छठा जुमला- सैनिकों को प्रधानमंत्री ने धोखा दिया
सातवां जुमला- देश की जनता के लिए पीएम के दिल में जगह नहीं है
आठवां जुमला- किसान सूट नहीं पहनते इसलिए कर्ज माफी नहीं होती
नौवां जुमला- MSP की बढ़ोत्तरी जुमला स्ट्राइक
दसवां जुमला- लोग कुचले जा रहे हैं, मारे जा रहे हैं, लेकिन पीएम चुप हैं