Patna: बिहार में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर से उत्पन्न संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा नेता ने कहा कि इस बैठक के बाद केंद्र सरकार ने मेडिकल ऑक्सीजन व उसके उपकरण और वैक्सीन को तीन महीने के लिए कस्टम ड्यूटी और सेस से मुक्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले के बाद जीवन रक्षक वस्तुओं के दाम कम होंगे और लोगों को तत्काल बड़ी राहत मिलेगी.


इसके साथ ही भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने कोरोना में कारगर नई दवा विराफिन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी है. सांसद ने कहा कि यह दवा अस्पतालों में उपलब्ध करायी जाएगी और डॉक्टर पर्चे पर खुले बाजार में भी मिलेगी. 


ये भी पढ़ें- IGIMS में Corona के मरीजों का मुफ्त इलाज कराएगी बिहार सरकार: नीतीश कुमार


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षण में पाया गया है कि विराफिन के उपयोग से सात दिन बाद कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट नेगेटिव आई. इसके इस्तेमाल करने पर ऑक्सीजन की जरूरत बहुत कम पड़ने का दावा किया गया है.


एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार के स्वास्थ्य, रसायन-उर्वरक, वाणिज्य, रेलवे और रक्षा मंत्रालय जैसे सभी महत्वपूर्ण मंत्रालयों के मिलकर काम करने तथा पीड़ितों के हित में तेजी से फैसले लेने का असर है कि दवाओं और ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ी है.


अपने एक ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा कि शुक्रवार को देश भर में 2 लाख 20 हजार संक्रमित ठीक हुए रिकवरी रेट 111.20 प्रतिशत हुई. यह महामारी के गहन अंधेरे में हौसले की चमकती लकीर है, लेकिन देश का मनोबल गिराने वाले इसे नहीं देखना चाहते हैं.