9th International Yoga Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश के बाद जर्मनी के बर्लिन में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर सुभाष फल देसाई, गोवा के कैबिनेट मिनिस्टर, हरीश जी इंडियन अम्बैसडर इन बर्लिन, विनय प्रभाकर सहस्रबुद्धे राज्यसभा सांसद एवं भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष, मल्लिका नड्डा, असम के मुख्यमंत्री की धर्म पत्नी रिनेकी सर् और यशोदा सुपर स्पेशल्टी हॉस्पिटल, कौशांबी के चेयरमैन डॉ. पीएन अरोड़ा मौजूद रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन सबके के साथ मिलकर योग दिवस के अवसर पर कई लोगों ने योग में हिस्सा लिया. बता दें कि पीएम मोदी 9 साल में पहली बार इस दिवस पर देश से बाहर रहे. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र की अगुवाई की और उनके संदेश के बाद बर्लिन जर्मनी में स्पेशल ओलंपिक भारत के आयोजन के लिए गए गणमान्य अतिथियों ने भी अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.


बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पार्क से लेकर अस्पताल तक में लोग योग के जोश में डूबे दिखे. पूरे देश में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें नेताओं, मंत्रियों के साथ अन्य लोगों ने सक्रियता के साथ भाग लिया.