Kaziranga National Park & Tiger Reserve: यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व टूरिज्म के मामले में तेजी से बढ़ रहा है और उम्मीद है कि यह एक फेमस अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बन जाएगा. काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के बाद इसे इंटरनेशनल इकोटूरिज्म साइट की मान्यता मिलने की उम्मीद है. सूत्रों ने बताया कि भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में असम में स्थित काजीरंगा नेशनल पार्क एक प्राचीन प्राकृतिक स्थल है, जो तमाम तरह की वनस्पतियों और जीवों का घर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM मोदी ने लिया सफारी का लुत्फ


उम्मीद है कि आने वाले दिनों में काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट आएंगे. 430 स्क्वायर किलोमीटर में फैला काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व ब्रह्मपुत्र घाटी के इलाके में सबसे बड़ा अबाधित और प्रतिनिधित्व वाला क्षेत्र है. दिलचस्प बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में हाथी पर सवार होकर सफारी का लुत्फ भी लिया था. प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल पार्क के कोहोरा रेंज में स्थित मिहिमुख क्षेत्र में एक जीप सफारी भी की. प्रधानमंत्री मोदी के सफारी करने से न केवल काजीरंगा नेशनल पार्क और ज्यादा पॉपुलर होगा बल्कि इससे वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा.


काजीरंगा नेशनल पार्क की खासियत


बता दें कि काजीरंगा नेशनल पार्क दुनिया में सबसे अधिक एक-सींग वाले गैंडों की संख्या के अलावा तमाम तरह के स्तनधारी जीवों और पक्षियों के लिए भी जाना जाता है. यह ग्लोबल नेशनल पार्क का एक अनूठा रत्न है. काजीरंगा नेशनल पार्क असम के गोलाघाट और नागांव के रीजन में स्थित है. इसकी उत्तरी सीमा ब्रह्मपुत्र नदी और दक्षिणी सीमा कारबी आंगलोंग पहाड़ियों से मिलती है. हरे-भरे चाय के बागानों से घिरे काजीरंगा नेशनल पार्क की खूबसूरती देखती ही बनती है.


तीन गुना बढ़ेगा टूरिज्म!


काजीरंगा नेशनल पार्क से होकर 37 नेशनल हाइवे गुजरते हैं. इनके जरिए ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट काजीरंगा नेशनल पार्क आसानी से पहुंच सकते हैं. 1974 में काजीरंगा को नेशनल पार्क के रूप में नॉमिनेट किया गया था. तब से काजीरंगा नेशनल पार्क अपनी प्राकृतिक सुंदरता के जरिए प्रकृति के प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. काजीरंगा नेशनल पार्क उत्तर पूर्व भारत का गौरव है. हाल के आंकड़ों से पता चलता है कि टूरिज्म में काफी तेजी आई है. पिछले साल 15 अक्टूबर से अब तक इस पार्क में 1.80 लाख से ज्यादा टूरिस्ट आ चुके हैं. अगले दो साल में टूरिज्म में तीन गुना बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.