Indian market: रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 51 प्रतिशत बढ़कर 58.74 करोड़ रुपये हो गया. गोदरेज ग्रुन की कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 39.02 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज की कुल आय घटकर 404.58 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 466.91 करोड़ रुपये रही थी. चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,200.18 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 1,063.12 करोड़ रुपये थी.


इस दौरान में कंपनी का शुद्ध लाभ साल भर पहले के 91.90 करोड़ रुपये की तुलना में 159.25 करोड़ रुपये रहा है. गोदरेज प्रॉपर्टीज इस समय मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और पुणे में आवासीय परियोजनाओं का विकास कर रही है. (Input : PTI)