Girls Should Not Do These Things: हर रिलेशनशिप में कपल के बीच अच्छी और बुरी दोनों बातें होती हैं. क्योंकि कोई भी इंसान पर्फेक्ट नहीं होता है. कपल्स की कुछ बातें ऐसी भी होती हैं, जो एक दूसरे को अच्छी नहीं लगती हैं. कुछ आदतें ऐसी होती हैं, जो कपल नापसंद करते हैं. वहीं हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव का समय आता है. लेकिन कपल्स को इसे सोच समझकर रिश्ते में आगे बढ़ना चाहिए. ऐसे में अगर लड़कों की बात करें, तो वो हमेशा से एक ऐसी गर्लफ्रेंड पसंद करते हैं, जो उनकी बातों का ध्यान रखे, उनकी बातों का माने.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिससे लड़कियों को ये समझना चाहिए कि अपने बॉयफ्रेंड के सामने कैसी बातें करें, कैसी नहीं. हो सकता है कि आपकी कुछ हरकतें आपके बॉयफ्रेंड को पसंद न आएं और आप उनके लिए सबसे बुरी लड़की बन जाएं. आइये जानें...


1. ​बुरी तरह से बात न करें 
लड़कियों को अपने शब्दों पर कंट्रोल रखना बहुत जरूरी होता है. अधिकतर लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड को सबके सामने पागल, बेवकूफ बोलने लगती हैं. ये चीजें आपके बॉयफ्रेंड को आपसे काफी दूर करती हैं. उनको आपके ये शब्द दिल से बुरा फील करा सकते हैं. हो सकता है आपको ये बातें मजाक में लगें लेकिन आपके बॉयफ्रेंड को ये हर्ट कर सकता है. 


2. ​हर वक्त गुस्सा करना
हर रिश्ते में कपल के बीच लड़ाई होना आम बात है. लेकिन अगर आप अपने बॉयफ्रेंड से हर वक्त गुस्सा रहती हैं तो ये बात उनको बुरी लग सकती है. लड़कियों में हर समय लड़ाई या गुस्सा करना मूड स्विंग्स का कारण हो सकता है. हो सकता है आप इन चीजों को कंट्रोल नहीं कर पाती हों. इसलिए ऐसा बिहेवियर अपने बॉयफ्रेंड के सामने बिल्कुल न रखें. आप अपना प्यार बॉयफ्रेंड के सामने जाहिर करें. ज्यादातर बॉयफ्रेंड्स को गुस्सैल लड़कियां नहीं पसंद होती हैं. 


​3. गुलाम न समझें
अगर आप अपने रिलेशनशिप में बॉयफ्रेंड को अपना गुलाम समझ बैठी हैं, तो ये आपकी सबसे बड़ी गलती हो सकत है. बॉयफ्रेंड अगर आपकी छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखता है, तो इसका मतलब ये नहीं कि वो आपका नौकर बन गया है. ये आपके लिए उसकी केयर हो सकती है. बॉयफ्रेंड का हर बात में हां बोलना, आपको रिश्ते की कद्र करना चाहिए. आप अपने रिश्ते में खुद का बॉसी नेचर न रखें. ऐसे स्वभाव वाली लड़कियां लड़कों को पसंद नहीं आती हैं.