How To Propose And Impress Girls Tips: लड़कियों को इम्प्रेस करना इतना आसान नहीं होता जितना कुछ लड़के समझते हैं. आज के समय में लड़कियों से बात करना, उनका नेचर जानना कुछ हद तक आसान हो गया है, क्योंकि सोशल साइट्स के चलते आराम से बातें हो जाती हैं. ऐसे में लड़के जिस लड़की को पसंद करते हैं, उन्हें इम्प्रेस करने या फिर बातों-बातों में प्रपोज करने का मौका नहीं छोड़ते हैं. अगर आप भी किसी लड़की को दिल दे बैठे हैं, लेकिन उन तक अपनी बात नहीं पहुंचा पा रहे हैं, तो ये लेख आपके लिए मददगार हो सकता है. भले ही वो लड़की आपको न जानती है, लेकिन आपकी गुड हैबिट्स से वो आपकी ओर आसानी से आकर्षित हो सकती है. यहां जानिए किसी लड़की को प्रपोज या फिर इम्प्रेस करने के टिप्स....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. सॉफ्टली बात करें
जब लड़के किसी लड़की से विनम्रता से बात बात करते हैं, तो उन्हें ये चीज बहुत अच्छी लगती है. लड़कियों को आदर से बात करने वाले लड़के बहुत पसंद आते हैं. ऐसे में आप जिस लड़की को चाहते हैं, उनसे हमेशा प्यार से सॉफ्टली बात करें. ये उन्हें आपकी ओर आकर्षित करेगा. 


2. पर्सनेलिटी मेंटेन करें
अगर आप अपनी पर्सनेलिटी ठीक नहीं रखते हैं तो किसी लड़की के साथ आपकी बात बिगड़ सकती है. कोई भी लड़की ऐसे लड़कों को पसंद नहीं करती जिनका कपड़े पहनने का तरीका अजीब हो. लड़कियों को ढंग के कपड़े पहनने वाले लड़के दिल को भाते हैं. एक लड़की को इंप्रेस करने के लिए अपने लुक्स पर वर्क करें. 


3. ज्यादा न बोलें 
अगर आप पहली बार किसी लड़की से मिलने जा रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि उनके सामने ज्यादा बातें न करें. आप लड़की को बोलने का मौका दें, उनकी बातें सुनें. लड़कियों को ऐसे लड़के बहुत पसंद आते हैं, जो उनकी बातें सुनते रहते हैं. ज्यादा बोलने वाले और बीच में बात काटने वाले लड़के उन्हें नहीं पसंद आते. साथ ही लड़कियों को लड़कों की फालतू बकवास समझ नहीं आती है. इसलिए जो भी बोलें सोच-समझकर बोलें.