Relationship Tips: क्या आपका पति करने लगा है आपको इग्नोर? अटेंशन पाने के लिए अपनाएं ये तरीके
How To Get Husband Attention: शादी के कुछ समय बाद पति-पत्नी के रिश्ते में बदलाव होने लगते हैं. कई चीजों में बिजी होने के कारण पार्टनर्स एक दूसरे पर उतना ध्यान नहीं दे पाते हैं. इसी के चलते पति अपनी पत्नियों को इग्नोर करने लगते हैं. ऐसे में उनकी अटेंशन गेन करने के टिप्स अपना सकती हैं...
Relationship Tips After Marriage: किसी भी रिश्ते में अपनी वैल्यू बनाना बहुत जरूरी है. वहीं शादी के बाद पति-पत्नी की अपनी-अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट होनी बहुत जरूरी है. शादी के बाद पार्टनर्स में कई बातों को लेकर लड़ाई होती है. लेकिन फिर कुछ समय बाद आपस में समझ बन जाती है. वहीं कई बार पार्टनर की हरकतों से ऐसा लगने लगता है, कि वो आपको इग्नोर कर रहा है. अगर आपका पति आपकी किसी बात में दिलचस्पी नहीं लेता है, या फिर आपको हल्के में लेने लगा है तो आपको सतर्क होने की जरूरत है. साथ ही इस स्थिति में आप अपने पति को थोड़ा असुरक्षित महसूस करा सकती है, जिससे वह आपकी वैल्यू करने लगेगा.
पति की अटेंशन गेन करने के लिए आप कुछ तरीके अपना सकती हैं. हम आपको ये इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि कभी-कभी कपल्स में ऐसा करना जरूरी होता है, नहीं तो पार्टनर आपको फॉर ग्रान्टेड लेने लगता है. एक समय के बाद ऐसे रिलेशन को दम तोड़ने में देर नहीं लगती है. तो आइये जानें वो तरीके जिनसे आप अपति की अटेंशन पा सकती हैं...
1. पार्टनर की कॉल न करें रिसीव
अगर आपको लगता है कि आपका पति कुछ दिनों से आपको इग्नोर करने लगा है तो इसका एक उपाय है. आप बहुत ही आसानी से उसका अटेंशन पा सकती हैं. इसके लिए आपको थोड़ा टफ काम करना पड़ सकता है. जी हां, बस जब भी उनकी कॉल आए तो उसे आपको इग्नोर करना होगा. कुछ कॉल्स को इग्नोर करने के बाद आप उन्हें रिसीव करें और बात करें. थोड़ा स्पेस देना रिश्ते में बहुत जरूरी होता है.
2. दोस्तों के साथ टाइम बिताएं
कुछ लोग शादी के बाद केवल अपने पार्टनर के साथ ही सबकुछ करने की ठान लेते हैं. लेकिन ऐसा गलत है, आपको अपने दोस्तों को भी टाइम देना जरूरी है. इसी बहाने आप अपने पार्टनर को थोड़ा जलन फील करा सकती हैं. ऐसे में आप अपने दोस्तों के साथ घूमने जा सकती हैं. खूब मस्ती कर सकती हैं. इस बीच अपने पार्टनर की कोई कॉल या मैसेज न रिसीव करें. आप अपने दोस्तों के साथ की कुछ गुड टाइम्स तस्वीरें सोशल साइट्स पर शेयर कर सकती हैं.
3. मेल फ्रेंड की करें तारीफ
कपल में अगर पत्नी अपने किसी मेल फ्रेंड की तारीफ करती हैं, तो इससे पति के अंदर काफी जलन पैदा होती हैं. तो आपको भी बस यही करना है. अपने किसी क्लोज फ्रेंड की पति के सामने खूब सारी तारीफ करें. इससे वह आपकी पहले जैसे देखभाल करेंगे. आपकी वैल्यू करेंगे और आपको समझेंगे. इस तरह से आप अपने पति की अटेंशन गेन कर सकती हैं.