Husband Started Liking Other Woman: शादी होने के बाद पति-पत्नि दोनों के लिए ही ये स्वीकार कर पाना बहुत मुश्किल होता है, कि वो किसी और को चाहने या पसंद करने लगे हैं. लेकिन अक्सर ऐसा देखा गया है कि शादी के कुछ समय बाद ज्यादातर पति किसी दूसरी औरत को पसंद करने लगते हैं. यह बात पत्नि को अंदर से तोड़कर रख देती है. क्योंकि इस तरह का धोखा मिलने के बाद खुद को संभाल पाना और दोबारा उसपर भरोसा कर बहुत मुश्किल होता है. इस सिचुएशन में पत्नियों को नहीं समझ आता कि इसे कैसे हैंडल करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि आज के समय में एक्सट्रामैरिटल अफेयर होना कोई बड़ी बात नहीं है. लोग इसे गलत नहीं मानते हैं. लेकिन जो इंसान किसी के लिए दिल से लॉयल हो, उसके लिए ये एक सदमा लगने के बराबर है. आइये जानें इस सिचुएशन से बाहर निकलने के उपाय...


1. इमोशन को बाहर न आने दें
रिलेशन एक्सपर्ट बताते हैं, कि जब पति किसी दूसरी औरत को पसंद करने लगे और ये बात आपको पता चले तो इस समस्या को बहुत ही समझदारी से सुलझाना चाहिए. किसी भी महिला को सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह अपनी भावनाओं को दबाकर न रखे. अपने मन की बातों को बाहर न आने दें. उसे नजरअंदाज करने की जगह उस दर्द को स्वीकार करें. 


2. पति से खुलकर पूछें
अगर आपको लगता है कि आपका पति आपसे नहीं, किसी और से प्यार करता है, तो उससे इस बारे में खुलकर पूछें. इसके साथ ही सारी बात शांति से जान लेने के बाद उन्हें अपनी फीलिंग्स के बारे में बताएं. अपने गुस्से और जलन की भावना को शांत रखें. ऐसा करने से हो सकता है, पति आपकी इस बात को समझे.


3. परिवार की मदद लें
जब दो लोगों की शादी होती है, तो परिवार का बहुत बड़ा रोल होता है. इसीलिए हमेशा परिवार की रजामंदी से ही शादी करनी चाहिए. परिवार की मदद से शादीशुदा रिश्ते में आने वाली हर समस्या को आसानी से सुलझाया जा सकता है. अगर आपका पति दूसरी औरत को पसंद करता है, तो परिवार से बातचीत करें. इससे आपको काफी मदद मिल सकती है.