How To Know Partner Truth In Relationship: रिश्ता चाहे जो भी हो, उसमें विश्वास और ईमानदारी का होना बहुत जरूरी होता है. क्योंकि जब दो लोग एक दूसरे से प्यार करते हैं, तो रिश्ते की शुरुआत में विश्वास भरे लफ्जों से ही करते हैं. रिलेशन में आने के बाद कपल एक-दूसरे से कई वादे करते हैं. साथ निभाने की, कभी साथ न छोड़ने की, हमेशा प्यार करने की, रिस्पेक्ट करने की आदि. शुरुआती दिनों में कपल एक दूसरे से काफी लॉयल भी रहते हैं. लेकिन जब कुछ समय बीत जाता है, कपल को एक दूसरे की आदत पड़ जाती है और जब अटूट विश्वास बन जाता है, तो व्यक्ति कुछ बातों से निश्चिंत हो जाता है. ऐसे में अगर आपका लाइफ पार्टनर आपसे बातें छुपाने लगे और झूठ बोलने लगे, तो आप क्या करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकतर लोग इस स्थिति में काफी परेशान हो जाते हैं. क्योंकि एक रिलेशन में एक सच्चे व्यक्ति को झूठ बर्दाश्त नहीं होता है. ऐसे में सामने वाले को यह डर रहता है, कि कहीं उसके रिश्ते की बागडोर न टूट जाए. आज हम आपको यहां बताएंगे कि अगर आपका पार्टनर भी आपसे दूरी बनाने लगा है या फिर बातें छिपाने लगा है, तो आप कुछ आसान टिप्स की मदद से अपने रिश्ते को टूटने से बचा सकते हैं और पार्टनर का सच भी जान सकते हैं...


1. रिश्त की वैल्यू समझें-
जब आप एक रिलेशन में होते हैं, तो उसे जिंदगी भर संभालना आपकी जिम्मेदारी होती है. इसलिए अगर एक पार्टनर रिश्ते के प्रति लापरवाह होता दिखे तो सतर्क हो जाएं. ऐसे में जरूरी होगा कि आप अपने रिश्ते की वैल्यू समझें और उसे प्रायोरिटी पर रखें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो पार्टनर खुद में अकेला फील करता है, और यही कारण बाद में आपसे बातें छिपाने की वजह भी बन सकता है. 


2. ईमानदारी है जरूरी 
सच्चे प्यार और सच्चे कपल की निशानी यही है, कि वो एक दूसरे से कोई भी बात नहीं छिपाते हैं. लाइफ का हर एक सीक्रेट उन्हें पता होता है. यही ईमानदारी रिश्ते को मजबूत बनाती है. वहीं अगर आपको लगता है, कि आपका पार्टनर आपसे झूठ बोलने लगा है, या फिर बातें छिपाने लगा है तो समझ जाएं कि रिश्ता टूटने वाला है. हालांकि इससे घबराएं नहीं, बल्कि पार्टनर पर शक करना छोड़ दें. कई बार शक की आदत हमें हमारे पार्टनर से दूर कर देती है.  


3. साथ देने का वादा- 
दिंदगी में दुख-सुख हमेशा लगा रहता है. कठिनाई भरे पल भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए ही आते हैं. परेशानियों और उतार-चढ़ाव की परिस्थिति में हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाएं. कुछ कपल्स एक दूसरे को दोष देने लगते हैं, लड़ाई करते हैं, जो कि गलत है. अगर आपको महसूस हो रहा है कि पार्टनर परेशान है, या परिस्थिति से डगमगा रहा है, तो उसे संभालें. इस तरह आपको अच्छे-बुरे इंसान की परख भी हो जाएगी.