Happy Propose Day: फरवरी का महीना शुरू हो चुका है. वहीं फरवरी के महीने को प्यार के नाम से जाना जाता है. 14 फरवरी का दिन हर प्यार करने वालों के लिए बहुत ही स्पेशल होता है. इस दिन वैलेंटाइन डे के नाम से भी जाना जाता है. ये दिन फिजाओं में प्यार का रंग जैसे घुला रहता है. जिधर देखो लोग अपने प्यार का इजहार करते नजर आ जाते हैं. वहीं वैलेंटाइन डे से एक हफ्ते पहले ही वैलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है. वहीं वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे होता है जिसे 8 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं. ऐसे में  अगर आप अपने दिल की बात किसी को बताना चाहते हैं तो हम यहां आपको बताएंगे कि प्रपोज डे पर आप किस तरह से प्रपोज करें?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रपोज डे इन आसान तरीकों से करें प्रपोज -


1- यदि आपको कोई लड़की या लड़का पसंद है औप उसे इस प्रपोज डे पर अपने दिल का हाल उसके सामने बयां करना चाहते हैं और उसे कहना चाहते हैं तो इसमें जल्दबाजी ना बरतें. ऐसे में अगर आप प्रपोज डे पर प्रपोज करना चाहते हैं तो उसकी पसंद का कुछ गिफ्ट खरीदें और गिफ्ट देते हुए उसे प्रपोज करें. ऐसा करने से यह बात उसके दिल पर सीधा जाकर लगेगा.


2-अगर आप अपनी फ्रेंड को प्रपोज करना चाहते हैं. लेकिन अपने दिल का हाल बयां करने में डर लग रहा है तो शुरुआत मीठी यादों से करें. उन लम्हों को याद करें जो उसके साथ आपने बिताए हों. उन यादों को याद करके वो भी जरूर खुश होगी और उनमें खो जाएगी. ऐसा करने से वह आपकी भवनाओं को भी समझेगी.वहीं यदि आपके लिए उसके दिल में थोड़ी सी भी जगह होगी तो आपका प्रपोजल जरूर एक्सेप्ट होगा.


3- अगर आप किसी लड़की को प्रपोज करना चाहते हैं तो आप उसे प्रपोज करने के लिए कोई ग्रीटिंग कार्ड खरीदने वाले हैं तो ऐसा ना करें. थोड़ा खुद भी मेहनत करें जी हां मार्केट से तो कोई भी खरीद कर गिफ्ट, कार्ड दे देत है तो उसे खुद से स्पेशल ग्रीडिंग कार्ड बनाएं और उसे दिखाएं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं