Relationship Right Time And Age: आज के समय में इतने बदलाव आ चुके हैं, कि कुछ चीजें देखकर भी यकीन नहीं होता है.  लोग किसी भी उम्र में कोई भी काम कर रहे हैं. वैसे तो कहते हैं कि प्यार करने की कोई सही उम्र नहीं होती है. लेकिन हमारे देश में शादी करने की उम्र तय है. लेकिन कहीं भी प्यार करने की उम्र पर पाबंदी नहीं होती है. हालांकि प्यार करने की जिम्मेदारी खुद पर ही होती है. साथ ही किसी के साथ रिलेशनशिप में कब आना है, ये भी आप ही तय करते हैं. लेकिन इसके चलते अब हर उम्र का व्यक्ति अपनी प्रेम कहानी खुद ही लिखने लगा है. ऐसे में चाहे वो स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे ही क्यों न हों. अब सलाव यह उठता है, कि रिलेशनशिप में आने की सही उम्र और समय क्या होता है. आइये इस लेख में जानें....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई जनरेशन आजकल हर काम बड़ी जल्दी करना पसंद करती है. उन्हें यह समझ नहीं होती है, कि किस उम्र में बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड बनना चाहिए. तो क्या सच में रिलेशन में आने का कोई सही समय होता है? चलिए जानें...


1. डेटिंग करने का सही समय-
रिलेशन एक्सपर्ट्स ये कहते हैं, कि अगर डेटिंग आपके लिए बहुत जरूरी है, तो उसे जरूर करें. लेकिन किसी के साथ रिश्ते में आने से पहले ये जरूर सोचें कि क्या ये व्यक्ति आपके लिए सही है. इसलिए इसे ट्रेंडी नहीं बनाना चाहिए. कुछ लोग सोचते हैं, कॉलेज में हैं तो एक रोमांटिक रिलेशनशिप जरूर होना चाहिए, जो कि आवश्यक नहीं है. 


2. कम उम्र में रिलेशनशिप के नुकसान-
कभी भी किसी के साथ रिश्ते में आने के लिए कोई जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. इसके लिए बेहतर अनुभव का होना भी जरूरी है. आप एक सही उम्र का इंतजार करें. हो सकता है आपको सही इंसान भी लिए मिल जाए. इससे जिंदगी भी अच्छे से गुजरती है. 


3. कम उम्र में एनर्जी अधिक होती है-
बड़े-बूढ़े अक्सर यही कहते हैं, कि कम उम्र में लोगों को चीजों की उतनी समझ नहीं होती है. जब आप 13-14 उम्र में होते हैं, तो व्यक्ति में एनर्जी अपने चरम पर होती है. लेकिन जरूरी नहीं कि उस एनर्जी को गलत दशा में ले जाएं. आप अपनी एमर्जी को सही दिशा में लगाएं. अपनी पढ़ाई पर फोकस करें.