Relationship Tips: जान गए हैं टूटने वाला है रिलेशन तो पार्टनर को दें दूसरा मौका, ये टिप्स आएंगे काम
How To Save Relation From Breakup: बहुत से कपल्स छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई होने पर ब्रेकअप के फैसले पर आ जाते हैं. जरूरी नहीं कि ऐसा लव लाइफ में ही हो, बल्कि शादीशुदा जिंदगी में भी हो सकता है. अगर आपको अपने रिलेशन को लेकर डर है, तो उसे बचाने के लिए कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं....
Couple Tips For Saving Relation: किसी भी नतीजे तक बिना सोचे-समझे पहुंचना गलत होता है. फिर चाहे वो कोई भी फैसला हो. जीवन में रिश्तों की बहुत एहमियत होती है. ऐसे में पति-पत्नी का रिश्ता हो या फिर लव लाइफ हो, कुछ बातों को हमें अवॉयड करना आना चाहिए. क्योंकि हम कभी भी किसी इंसान को अपने तरीके से हैंडल नहीं कर सकते हैं. कई बार ऐसा देखने को मिलता है, कि छोटी सी बात पर पति-पत्नी तलाक के नतीजे तक पहुंच जाते हैं और फिर बाद में उन्हें पछतावा होता है.
इसी तरह प्रेमी-प्रेमिकाओं में भी होता है. जरा सी गुस्सा आने पर बहुत बड़ा फासला लेने लगते हैं. फिर दूर जाने पर ही अपने पार्टनर की अहमियत का पता चलता है. अगर आपको लगता है, कि आपका रिलेशन इस स्थिति में पहुंच गया है कि वह टूटने वाला है, तो आप रिश्ते को दूसरा मौका दे सकते हैं और नई शुरूआत कर सकते हैं...इसके लिए ये टिप्स काम आएंगे....
1. आप पहले बात करें
अगर आपका ब्रेकअप हो गया है और दूर होने के बाद आप अपने पार्टनर को बहुत मिस करते हैं तो उनके पास जाने का एक उपाय है. अगर आप दोबारा उनसे पैचअप करना चाहते हैं और साथी के लिए दिल में प्यार की भावना बची है तो आप सामने से पहल का इंतजार न करें. बल्कि खुद ही जाकर उनसे बात करें. अगर उन्होंने आपको सोशल मीडिया और फोन पर ब्लॉक कर दिया है, तो आप उन्हें ईमेल भेज सकते हैं. सामने वाले के मन में भी प्यार होगा तो वो आपकी बातों का जवाब जरूर देगा.
2. सॉरी बोल दें
कई बार ऐसा होता है, लड़ाई होने के बाद हमें ऐशा लगता है कि सामने वाला इंसान गलत होने के बाद भी आपके लिए बहुत जरूरी है. ऐसे में सोचते हैं, वो आकर आपसे सॉरी बोले. लेकिन ऐसा नहीं होता है. वहीं अगर आपको लगता है कि गलती आपकी थी और आपकी वजह से ही रिश्ता टूट सकता है, तो फौरन सॉरी बोल दें. सॉरी बोल देने से रिश्ते में मजबूती आ जाती है. पार्टनर को ये भी पता चलता है कि आप अपनी गलती का एहसास करते हैं.