Signs Of Mature Mens: रिलेशनशिप में पार्टनर्स के बीच लड़ाई होना आम है. लेकिन उस लड़ाई को कौन कितना लंबा खींचता है, ये इंसान पर निर्भर करता है. ऐसे में पुरुषों की अगर बात करें, तो मैच्योर पुरुषों के साथ लड़कियों को रिलेशनशिप में दिक्कतें कम आती हैं. दरअसल मैच्योर पुरुषों में यह समझदारी होती है, कि रिश्ता कैसे चलाना है, कहां गुस्सा करना है, कहां नहीं, कहां रोकना-टोकना है कहां नहीं, चीजों को कैसे एडजस्ट करना है. वहीं जब रिश्ते में पुरुष इम्मैच्योर यानी नासमझदारी वाला काम करता है, तो रिश्ता टूटने तक की नौबत आ जाती है. रिश्त में पुरुष पार्टनर जितना मैच्योर होगा रिलेशनशिप उतना ही स्ट्रॉन्ग होगा. तो आज हम जानेंगे कि मैच्योर पुरुषों की वो कौन सी निशानियां होती हैं, जो रिश्ते को खुशहाल और प्यार से भर देती हैं.    


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैच्योर पुरुषों की ये हैं निशानियां-


1. पर्सनल कमेंट नहीं-
अगर आप किसी के साथ रिलेशन में हैं और आपके पार्टनर को ये नहीं पता कि लुक्स को लेकर या फिर पर्सनल कमेंट्स करने चाहिए या नहीं, तो आप इस रिश्तें में कभी खुश नहीं रह पाएं. क्योंकि मैच्योर पुरुषों को अच्छे से पता होता है, कि किसी के भी लुक्स या पर्सनल चीजों पर कमेंट करना ठीक नहीं होता. मैच्योर पुरुष किसी के स्वाभिमान को कभी ठेस नहीं पहुंचाते हैं. 


2. अटेंशन देना 
अगर आपके रिश्ते में मेल पार्टनर आपको भरपूर प्रोपर अटेंशन देता है, तो समझ जाएं कि ये एक समझदार इंसान की निशानी है. मैच्योर पुरुष हमेशा अपने फीमेल पार्टनर की वैल्यू करते हैं. वह किसी के भी सामने अपने फीमेल पार्टनर को अटेंशन देने से नहीं कतराते. 


3. धोखा नहीं देते 
मैच्योर पुरुषों के साथ रिलेशनशिप में आपको कभी धोखा खाने जैसा नहीं महसूस होगा. क्योंकि एक समझदार और नेक दिल पुरुष अपने फीमेल पार्टनर को धोखा नहीं बल्कि साथ देता है. मैच्योर पुरुष लड़कियों के साथ बहुत ही समझदारी के साथ रिश्ता चलाते हैं और उन्हें खुश रखते हैं. 
 
4. पर्सनल स्पेस देते हैं
रिश्ते में दोनों ही पार्टनर्स को पर्सनल स्पेस की जरूरत होती है. अगर वो एक मैच्योर पुरुष है, तो आपको कभी भी पर्सनल स्पेस देने से पीछे नहीं हटेगा. आपकी निजी चीजों में दखल नहीं देगा. क्योंकि एक समझदार व्यक्ति ये अच्छे से जानता है कि ऐसा करना रिलेशनशिप को खराब कर देता है.


5. गलत शब्द नहीं बोलता
आजकल अधिकतर रिलेशनशिप में लड़कियां लड़कों के बिहेवियर को लेकर काफी परेशान रहती हैं. क्योंकि आजकल के पुरुष महिलाओं को सम्मान देने के बजाय में रिश्ते में सुकून और इज्जत छीन लेते हैं. अगर आपके रिश्ते में मेल पार्टनर एब्यूजिव व्यवहार नहीं करता तो, समझें कि वह एक मैच्योर पुरुष है.