मीडिया के सामने katrina kaif ने छुपाया अपना चेहरा, लोगों ने कहा- क्या Vicky के साथ नहीं है All is well?
कैटरीना कैफ को पैपराजी ने जब पैप किया तब हसीना ने अपने चेहरे को काले रंग के मास्क से ढ़क रखा था. एक्ट्रेस जल्दी में बिना मीडिया के सामने पोज किए हुए ही गाड़ी में बैठ कर चली गईं. जिसके बाद लोगों को लग रहा है कि उनके और विक्की कौशल के बीच सब कुछ All is well नहीं है.