इस नायाब लड़की ने अपनी शायरी के जरिए ऐसे बयां की आंखों की खूबसूरती कि लुट गई आशिकों की महफिल, देखें Video
Aug 27, 2023, 10:18 AM IST
नायाब मिधा नाम की इस लड़की ने आंखों की खूबसूरती को बयां करते हुए ऐसी शायरी की है कि आशिकों की महफिल ही लुट गई है. प्यार मोहोब्बत से जुड़ी शायरी को समझने वाले लोग मिधा की इस शायरी को सुन कह रहे हैं ये है असली नायाब.