भरी महफिल में Rahat Indori ने सुनाया अपना सबसे खूबसूरत शेर, फिर तालियों की आवाज से गूंज उठा हॉल!
Oct 24, 2023, 17:30 PM IST
Rahat Indori: राहत इंदौरी को अपने दौरा का उम्दा शायर कहा जाए तो गलत नहीं होगा. राहत इंदौरी महज एक शायर ही नहीं बल्कि गीतकार भी थे. इन दिनों लोगों को राहत इंदौरी का एक शेर खूब पसंद आ रहा है जिसमें राहत इंदौरी दोस्ती और दुश्मनी पर अपनी बात रख रहे हैं. जैसे ही शायर ने अपनी शायरी खत्म की वैसे ही पूरी महफिल में तालियों की आवाज गूंज उठी. आप भी देखिए राहत साहब का ये कमाल का वीडियो.