Riteish Deshmukh ने कैमरे के सामने पत्नी Genelia के खोल दिए राज, कंट्रोल करने का लगाया इल्जाम
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh ) और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख सोशल मीडिया पर फनी वीडियोज बनाते रहते हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि कैसे रितेश बिना बोले जेनेलिया के बारें में सब बोल जाते हैं. देखें वीडियो...