Abhishek Malhan और Manisha Rani की जोड़ी ने किया Sidnaz को पीछे, #abhisha फैन ने दिखाया स्वीट जेस्चर
प्रीति पाल Tue, 22 Aug 2023-10:57 am,
अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी की दोस्ती को 'बिग बॉस ओटीटी 2' के घर में खूब पसंद किया गया. दोनों का रिश्ता शो के अंत तक चला. घर के बाहर आने के बाद भी मनीषा और अभिषेक की दोस्ती बनी हुई है. उनका सोशल मीडिया पर #abhisha के नाम से खूब वायरल हो रहा है. उनके फैंस ने दोनों के वीडियो को एक साथ मर्ज करके बनाया है. देखें वीडियो.