Abhishek Malhan और Elvish Yadav में से किस की होगी Manisha Rani? इस लव एंगल में Tonny Kakkar की भी हो गई एंट्री
मिशा सिंह Thu, 31 Aug 2023-1:48 pm,
अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी बिग बॉस ओटीटी 2 हाउस में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कंटेस्टेंट्स थे. घर से बाहर निकलने के बाद भी दोनों की दोस्ती बरकरार है. वहीं मनीषा का नाम शो के दूसरे कंटेस्टेंट् एल्विष यादव के साथ भी जुड़ रहा है. वहीं हसीना का नाम इन दोनों के अलावा मशहूर सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ भी जुड़ रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों के जहन में सवाल उठ रहे हैं कि मनीषा रानी आखिर किसकी होगी. देखें वीडियो...