Tips to keep family happy: एक मकान घर तब बनता है जब परिवार के लोगों और उनके बीच प्‍यार, एकता, आत्‍मीयता और अपनेपन जैसी भावनाएं होती हैं. इसलिए पूरी दुनिया में घर ही एक ऐसी जगह होती है जहां आकर आपको सबसे ज्यादा सुकून मिलता है. ऐसे में फैमिली के हर एक मैंबर की जिम्मेदारी होती है कि वो अपने परिवार को खुशियों से भर दे. लेकिन आज की बिजी लाइफस्टाइल के चलते किसी के पास इसता समय ही नहीं होता है कि वो परिवार के साथ वक्त बिताए. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपनी फैमिली के साथ एक क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं. इसके साथ ही आप अपने जीवन में फैमिली की अहमियत को भी समझ पाएंगे, तो चलिए जानते हैं (Tips to keep family happy) कैसे रखें परिवार को खुश.....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे रखें परिवार को खुश (Tips to keep family happy)


कंजूसी ना करें प्रशंसा करने में 


अगर आपके फैमिली के किसी भी मैंबर ने कोई अच्छा काम किया है तो ऐसे में आप उनकी तारीफ या सराहना जरूर करें. विशेषकर अपने बच्चों की अच्छी आदतों और व्यवहार को जरूर सराहएं. 


रसोई में समय गुजाएं


जब फैमिली के लोग खाना बनाने और सर्व करने में मिलजुल कर काम करते हैं तो इससे भी आपसी प्यार को बढ़ावा मिलता है. ऐसे में आप रोजाना वक्त निकालकर रसोई में जरूर मदद करें. इससे परिवार के लोग आपसी जुड़ाव महसूस करेंगे. 


हिना खान का वर्कआउट वीडियो अलाया एफ का जिम वीडियो
दिशा पाटनी का वर्कआउट वीडियो अन्वेषी जैन का बोल्ड वर्कआउट वीडियो
मलाइका अरोड़ा का योग वीडियो शिल्पा शेट्टी फिटनेस टिप्स
नोरा फतेही के टोन बॉडी का राज उर्फी जावेद का सेक्सी लुक
सोफिया अंसारी का वर्कआउट रूटीन करिश्मा तन्ना के फिटनेस का राज

 


वीकेंड वैकेशन की प्लानिंग करें


आप अपनी छुट्टी का दिन सिर्फ सोकर आलस में पड़े रहकर न गुजाएं. इसके अलावा आप घर के कामों को खत्म करके अपनी फैमिली के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग करें. इसके अलावा आप फैमिली के साथ घर पर ही रहकर गेल खेलें या गार्डनिंग करें. 


मस्‍ती मजा करें


अगर आपको कामों की वजह से फैमिली के लिए कम समय मिल पाता है तो ऐसे में आप परिवार के साथ एक क्वालिटी समय बिताने के लिए वक्त निकालें. ऐसे में आप खूब मौज-मस्ती और मजा करें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं