People In Throuple Relationship: आमतौर पर जब दो लोग बिना शादी के एकसाथ रहते हैं, तो उसे हम लिव-इन रिलेशनशिप कहते हैं. वहीं जब कपल एक दूसरे से दूर अलग-अलग जगह पर रहते हैं, तो उसे लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप कहा जाता है. लेकिन क्या आपने कभी ऐसे रिलेशनशिप के बारे में सुना है, जिसमें दो नहीं बल्कि तीन लोग एकसाथ रहते हों? इस तरह के रिश्ते को क्या कहते हैं. इसका नाम है थ्रपल रिलेशनशिप. आजकल थ्रपल रिलेशनशिप काफी ट्रेंड में है. आइए जानें इसके बारे में सबकुछ...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थ्रपल रिलेशनशिप की ओर क्यों आकर्षित होते हैं लोग?
आमतौर पर रिलेशन में जब दो लोग रहते हैं, तो कुछ समय बाद एक ही तरह का जीवन हो जाता है. इसी बीच कोई तीसरा उनकी लाइफ में एंट्री लेता है. थ्रपल रिलेशनशिप भी इसी तरह है. बस फर्क सिर्फ इतना है कि इसमें आपसी सहमति से तीसरा इंसान भी साथ में रहता है. ऐसे में तीनों साथी डेट पर एकसात जाते हैं, एक ही बेड शेयर करते हैं और फैमिली गेट टुगेदर में भी साथ शामिल होते हैं.


थ्रपल रिलेशनशिप को कैसे समझते है लोग 
ऐसा कई बार देखा जाता है, कि शादी करने के बाद पार्टनर सामने वाले से गंभीर प्यार करते हुए भी बाहर किसी और रिलेशन में आ जाता है. ऐसे में वह अपने पार्टनर को धोखा देते हैं या छिपकर बाहर किसी अन्य से भी रिश्ता रखते हैं. रिलेशन एक्सपर्ट ने बताया कि अगर आप इन चीजें को चोरी छिपे न करके खुलकर अपना रिश्ता जीते हैं, तो उसे थ्रपल रिलेशनशिप कहते हैं.