नई दिल्‍ली: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) की कई विद्याएं हैं, जिनसे लोग अपने भविष्‍य (Future) के बारे में जान सकते हैं. इसमें हस्‍तरेखा विज्ञान एक अहम विद्या है. हाथ की रेखाएं और आकृतियां भविष्‍य की अच्‍छी और बुरी दोनों तरह की घटनाओं का संकेत देते हैं. हाथ में बनने वाली ऐसी ही एक आकृति है जाल का निशान (Jaal Ka Nishan) बनना. इस निशान का बनना अशुभ होता है. आज  जानते हैं कि हथेली में किस जगह पर जाल का निशान होने का जिंदगी पर कैसा असर होता है. 


हथेली में जाल का निशान होना देता है अशुभ संकेत 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- हस्‍तरेखा विज्ञान के मुताबिक यदि किसी जातक की हथेली में मंगल पर्वत पर जाल का निशान हो तो इसे अच्‍छा नहीं माना जाता है. यह निशान व्‍यक्ति के मानसिक तौर पर पीड़ित होने का संकेत देता है. यदि ये निशान हाथ में पहले से हो या बन रहा हो तो जातक को अपने इष्‍टदेव की आराधना और दान देना शुरू कर देना चाहिए. इससे उसकी मुश्किलें कम हो सकती हैं. 


यह भी पढ़ें: Life में उथल-पुथल मचा देती हैं Shani की Sade Sati और Dhaiya, जानें आपकी Zodiac Sign पर कब लगेंगी


- इसी तरह यदि किसी जातक के शनि पर्वत पर जाल का निशान बन रहा हो तो यह भी अशुभ होता है. ऐसे निशान से मतलब है कि जातक में आलसी प्रवृत्ति रहेगी और उसे हर काम में मुश्किलें भी आएंगी. ऐसे निशान वाले लोगों को हमेशा कर्मशील रहने की कोशिश करनी चाहिए. 


- इसी तरह केतु पर्वत पर जाल का निशान होने से जातक को सेहत संबंधी परेशानी झेलनी पड़ सकती है. ऐसे व्‍यक्ति को कई तरह के रोग होने की आशंका रहती है. 


- वहीं मणिबंध रेखा पर जाल का निशान होने से व्‍यक्ति को अपने काम-काज में परेशानियां आती हैं. ये जातक चाहे नौकरी में हों या व्‍यवसाय में, उन्‍हें तरक्‍की में बाधाएं आ सकती हैं. जिन भी लोगों के हाथ में यह निशान होने तुरंत सचेत हो जाना चाहिए और अपने काम पर अच्‍छी तरह ध्‍यान देना चाहिए. इसके अलावा उन्‍हें अपने इष्‍टदेव की पूजा-उपासना करनी चाहिए.


(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)