Agarbatti Niyam: पूजा में अगरबत्ती जलाना शुभ होता है या अशुभ? जानें क्या कहते हैं धार्मिक विद्वान, पढ़ लें ये बड़ा रहस्य
Agarbatti Jalane ke Niyam: पूजा पाठ के दौरान अगरबत्ती का इस्तेमाल सामान्य बात है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूजा में अगरबत्ती जलाना शुभ होता है या अशुभ? आज हम इस रहस्य से परदा हटाते हैं.
Agarbatti Jalana Shubh ya Ashubh: सनातन धर्म में भगवान की पूजा का खास महत्व बताया गया है. सभी आस्थावान लोग सुबह-शाम घर या कार्यस्थल पर बने मंदिर में धूपबत्ती या अगरबत्ती जलाना नहीं भूलते. कोई कितनी अगरबत्ती जलाता है, यह भी सबकी अपनी-अपनी पसंद होती है. कोई 2 अगरबत्ती जलाता है तो कोई एक साथ 5. लेकिन क्या प्रभु के सामने अगरबत्ती जलाना धर्मसम्मत होता है. इस बारे में हमारे धर्म शास्त्र क्या कहते हैं. आइए इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
पूजा में कितनी अगरबत्ती जलाना उचित?
धार्मिक विद्वानों के मुताबिक अगर आप पूजा में अगरबत्ती को शामिल करते हैं तो 2 अगरबत्ती जलाना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से देवी-देवता प्रसन्न रहते हैं और परिवार पर अपनी कृपा बरसाते हैं. वहीं अगर घर या कार्यस्थल पर में कोई धार्मिक कार्यक्रम या यज्ञ हो रहा हो तो आप 4 अगरबत्ती जला सकते हैं. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता और बुरी शक्तियां दूर भागती हैं.
अगरबत्ती जलाने के नियम
ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक, अगर आप पूजा पाठ में अगरबत्ती का इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान रखें कि वह टूटी हुई और गीली न हो. जब उसे जलाया जाए तो उसमें से सुगंध निकले और माहौल महक उठे. अगरबत्ती जलाने के बाद उसे धूप मारकर बुझाना नहीं चाहिए. सुगंधित अगरबत्ती के उपयोग से परिवार पर देवताओं की कृपा बनी रहती है.
पूजन में बांस जलाना शुभ नहीं
अगर हिंदुओं को पुराण-शास्त्रों की बात की जाए तो उसमें अगरबत्ती का कोई वर्णन नहीं है. हालांकि उसमें बांस या उससे जुड़ी चीजों को जलाने की मनाही की गई है. इसकी वजह ये है कि बांस का इस्तेमाल केवल अर्थी बनाने में किया जाता है. हालांकि उसे जलाया नहीं जाता. साथ ही शादियों में मंडप भी बांस से ही बनाया जाता है. ऐसे में अगर आप बांस से बनी अगरबत्ती जलाते हैं तो इससे नुकसान हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)