Akshay Navami 2024 Puja Shubh Yog: आज अक्षय नवमी है. हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को यह पर्व मनाया जाता है. कहते हैं कि भगवान विष्णु कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी से लेकर पूर्णिमा तक आंवले के पेड़ के नीचे निवास करते हैं और श्रद्धालुओं पर अपनी कृपा बरसाते हैं. इस बार अक्षय नवमी पर 2 शुभ योग और 2 शुभ नक्षत्र भी निर्मित हो रहे हैं, जिनकी वजह से यह पर्व और भी खास बन गया है. आइए आज आपको इन दोनों शुभ योगों और पूजा के शुभ मुहूर्त के बारे में बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बन रहे ये दो शुभ मुहूर्त


अक्षय नवमी को आंवला नवमी भी कहा जाता है. आज इस पर्व पर दो शुभ योग ध्रुव योग और रवि योग रहेंगे. धुव्र योग शुरू हो चुका है और 11 नवंबर को रात 1.42 तक रहेगा. जबकि रवि योग आज सुबह 10.59 से शुरू होकर 11 नवंबर को 6.41 बजे तक रहेगा. आज दो शुभ नक्षत्र धनिष्ठा और शतभिषा भी लग रहे हैं. धनिष्ठा नक्षत्र आज सुबह 10.59 बजे तक रहेगा. जबकि इसके बाद शतभिषा नक्षत्र लागू हो जाएगा. 


क्यों मनाई जाती है अक्षय नवमी?


पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक मां लक्ष्मी ने आंवले के वृक्ष को भगवान शिव और विष्णु का प्रतीक मानकर पूजा की थी. इस पूजा से प्रसन्न होकर दोनों देव प्रकट हुए. इसके बाद मां लक्ष्मी ने आंवले के वृक्ष के नीचे भोजनकर भोलेनाथ और भगवान विष्णु को भोजन ग्रहण कराया. इसके बाद उन्होंने स्वंय भोजन किया. कहते हैं कि जिस दिन यह घटना हुई, उस दिन कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी थी. तभी से अक्षय नवमी की परंपरा चली आ रही है. 


अक्षय नवमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त


इस साल अक्षय नवमी पर पूजा के लिए 5 घंटे 25 मिनट तक का शुभ मुहूर्त रहेगा. यह शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 40 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12.05 मिनट तक रहेगा. इस अवधि में अभिजीत मुहूर्त यानी अति शुभ मुहूर्त सुबह 11.43 बजे से दोपहर 12.27 बजे तक होगा. आज के दिन स्नान, पूजन, तर्पण और अन्न के दान से अक्षय फलों की प्राप्ति होती है. 


अक्षय नवमी पर क्या खाएं?


आज अक्षय नवमी के दिन आंवले के वृक्ष की पूजा करना और उसके नीचे बैठकर भोजन बनाना शुभ माना जाता है. अगर ऐसा करना संभव न हो तो आज के दिन आंवला जरूर खाना चाहिए. ऐसा करने से शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है और रोगों के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है. आज के दिन आंवले का सेवन करना शरीर को सेहतमंद बनाता है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)