धनतेरस पर जरूर करें घर के इन हिस्सों की सफाई, वरना मां लक्ष्मी रूठ जाएंगी
दिवाली को हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार माना गया है. इस पर्व के अवसर पर घर की सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. धनतेरस के साथ ही दिवाली की शुरुआत हो चुकी है. जानिए घर के उन हिस्सों के बारे में, जिन्हें धनतेरस पर जरूर साफ करना चाहिए.
नई दिल्ली: दिवाली (Diwali) का त्योहार शनिवार यानी 14 नवंबर को देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा. पुराणों में दिवाली से पहले ही घरों में साफ-सफाई का उल्लेख किया गया है. दिवाली से एक-दो दिन पहले धनतेरस (Dhanteras) का पावन पर्व मनाया जाता है. इस दिन श्री गणेश, भगवान धनवंतरि, कुबेर जी और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. माना जाता कि मां लक्ष्मी और कुबेर जी की कृपा उसी घर में बरसती है, जहां पर साफ-सफाई होती है.
धनतेरस पर घर की सफाई
इस साल 13 नवंबर को धनतेरस का त्योहार (Festival) मनाया जाएगा. आज हम आपको बताएंगे कि धनतेरस से पहले घर के किन हिस्सों की सफाई करना बिल्कुल न भूलें. घर के ये हिस्से साफ रहेंगे तो मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी.
यह भी पढ़ें- धनतेरस 12 या 13 नवंबर को? जानिए क्या है सही तिथि और पूजन विधि
घर का ईशान कोण करें साफ
वास्तुशास्त्र में घर के ईशान कोण का खास महत्व बताया गया है. वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में मंदिर इसी कोण में स्थित होना चाहिए और इसे देवताओं का स्थान माना गया है. धनतेरस के पवित्र त्योहार पर इस कोण की सफाई करना बिल्कुल न भूलें. अगर आपके घर का यह कोण गंदा रहता है तो मां लक्ष्मी की कृपा आप पर रुक सकती है.
यह भी पढ़ें- धनतेरस पर झाड़ू खरीदने की है प्राचीन परंपरा, जानिए इसके पीछे की प्रमुख वजह
घर की पूर्व दिशा की करें सफाई
धनतेरस के दिन घर की पूर्व दिशाओं की सफाई करें. वास्तुशास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से मां लक्ष्मी घर में वास करती हैं और आपको कभी भी धन, समृद्धि की कमी नहीं रहती है.
घर की उत्तर दिशा की सफाई न भूलें
धनतेरस पर उत्तर दिशा को साफ करना न भूलें. माना जाता है कि उत्तर दिशा की सफाई करने से भगवान कुबेर का आशीर्वाद और मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहती है.
यह भी पढ़ें- Dhanteras 2020: धनतेरस की पूजा और खरीददारी का शुभ मुहूर्त, जानिए कब करें दीपदान
ब्रह्म स्थान हमेशा करें साफ
घर के बीच के स्थान को वास्तुशास्त्र में ब्रह्म स्थान माना गया है. धनतेरस के अलावा भी इस जगह को हमेशा साफ करना चाहिए. वास्तुशास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा दृष्टि आप पर बनी रहती है.
धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Video-