Remedy for Shoe: जूतों की केयर करने से मिलता है उच्च पद, भूलकर भी किसी को न दें गिफ्ट
Astro Tips: ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में पद यानी कि पैर और जूतों का काफी महत्व बताया गया है. वैसे तो जूते पैरों की सुरक्षा के लिए पहने जाते हैं, लेकिन आजकल फैशन के तौर पर कई तरह के जूते आ चुके हैं.
Vastu Tips for Footwear: ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, पहनावे, रहन-सहन और नियमित तौर पर किए जाने वाले कार्यों को किया जाए तो घर में बरकत बने रहती है और आर्थिक तंगी छू भी नहीं पाती है. ज्योतिष शास्त्र में जूतों का काफी महत्व है. इनको लोग चरण पादुका या फुटवियर भी कहते हैं. ऐसी मान्यता है कि जूते इंसान के व्यक्तित्व को प्रदर्शित करते हैं. जूतों की देखभाल, साफ-सफाई और पॉलिशिंग पर ध्यान दिया जाए तो इंसान को उच्च पद की प्राप्ति होती है.
सफाई
जूतों में पॉलिश या ब्रशिंग करके सफाई करते हैं तो इंसान के अहंकार का नाश होता है. कहीं बाहर से आने पर फुटवियर को बहुत ही सलीके से एक जगह रखना चाहिए. घर के अंदर के लिए पादुकाएं अलग और बाहर की अलग होनी चाहिए.
समस्या
जूते किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व को रिप्रजेंट करते हैं. पादुका शब्द पद से बना है. पद यानी पोस्ट और पदोन्नति यानी प्रमोशन. जो लोग अपने पैरों की केयर करते हैं वह निस्संदेह उच्च पद पर बैठते हैं. जूते आपके मार्ग के कंटक यानी बाधाओं से दूर करते हैं.
उपहार
किसी गैर पारिवारिक व्यक्ति से जूते न तो गिफ्ट लेने चाहिए और न ही किसी को गिफ्ट देने चाहिए. जूतों को एक रैक में रखना चाहिए और रोज धुले हुए मोजे ही धारण करने चाहिए. किसी के अंतिम संस्कार में नए जूते पहनकर नहीं जाना चाहिए. एक बात और विशेष ध्यान देने वाली है कि हमेशा अपनी नाप के ही जूते पहनें, बड़े या छोटे नहीं. पैरों को आराम देने वाले जूते ही पहनने चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)