Rashifal: आज भानु सप्तमी पर इन राशि वालों को मिलेगी सफलता, ध्रुव योग कराएगा धन लाभ; पढ़ें अपना राशिफल
Aaj Ka Rashifal: आज 25 अगस्त के दिन भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. आज भानु सप्तमी पर ध्रुव योग बन रहा है. जानें इस आज का दिन किन राशि वालों के लिए रहेगा शुभ और किन राशि वालों को संभलकर रहना होगा.
Daily Horoscope 2024: 25 अगस्त दिन रविवार, तिथि भानु सप्तमी है. चंद्रमा मेष राशि में रहेंगे भरणी नक्षत्र और ध्रुव योग है. जाने सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.
मेष- मेष राशि के लोगों का कर्मचारियों संग तुलनात्मक व्यवहार कार्यस्थल का माहौल खराब कर सकता है. जिन व्यापारी वर्ग ने लोन लेकर काम शुरू किया था, वह इसकी अदायगी को लेकर योजना बनाना भी शुरू करेंगे. युवा वर्ग को कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने और प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. पिता के साथ समय व्यतीत करने का प्रयास करें, उन्हें आपके सपोर्ट की जरूरत हो सकती है. सेहत में अस्थमा की बीमारी से पीड़ित लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
वृष- इस राशि के लोगों को कुछ नया करने की चाह कर्मठ बनाएगी. व्यापारिक मामलों में गुस्से से नहीं संयम से काम लेना है क्योंकि क्रोध आर्थिक हानि की वजह बन सकता है. ऐसे युवा जो स्वभाव से अंतर्मुखी है, उन्हें समय के साथ स्वभाव में परिवर्तन लाने पर विचार करना चाहिए क्योंकि यह आपको कई लोगों से दूर कर सकता है. पारिवारिक जिम्मेदारियों को लेकर थोड़े चिंतित नजर आ सकते हैं. सेहत को ध्यान में रखते हुए कोशिश करें कि रात का भोजन हल्का क्योंकि एसिडिटी की समस्या होने की आशंका है.
मिथुन- मिथुन राशि के लोग कर्मचारियों से अपनी बात मनवाने के लिये दबाव न डालें, यदि वह स्वेच्छा से बात मानते हैं, तो ठीक है. संसाधनों और नई तकनीकियों के प्रयोग से व्यापार में गति आएगी, संसाधनों का उचित और व्यवस्थित रूप से प्रयोग करें. युवा बड़े बुजुर्ग के साथ समय व्यतीत करें, उनका सम्मान करें यह आपके शिष्टाचार की पहचान है . छोटी-छोटी बातों पर अहम का टकराव होने से जीवनसाथी के साथ तालमेल बिगड़ सकता है. माइग्रेन पेशेंट दर्द से परेशान हो सकते हैं, ऐसे में नींद को ज्यादा महत्व दे और तनाव मुक्त रहने का प्रयास करें.
कर्क- इस राशि के शोध कार्य से जुड़े लोगों को नई रिसर्च में शामिल होने का मौका मिल सकता है. यदि पुराना कोई स्टॉक रखा है तो उसे चेक जरुर कर लें, माल खराबी के कारण बड़ा नुकसान होने की आशंका है. लगातार पढ़ाई करने के बजाय विद्यार्थी वर्ग कुछ देर का ब्रेक लेकर आराम करें और उसके बाद फिर से पढ़ाई करें. घर की साज सज्जा को ध्यान में रखते हुए कुछ खरीदारी कर सकते हैं या फिर सामान का स्थान परिवर्तन भी कर सकते हैं. सेहत में शरीर के विष तत्व बाहर करने के लिए ठोस भोजन की बजाय लिक्विड डाइट पर फोकस करें.
सिंह- सिंह राशि के लोग इष्ट आराधना करने के बाद कार्यों की शुरुआत करें, संभावना है कि आपके कार्यों में जो भी विघ्न आ रहे थे, वह सब दूर होंगे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आज के दिन थोक व्यापारियों को आर्थिक आशा कम रखनी है. सोशल मीडिया में गलत मैसेज से युवा वर्ग न तो खुद भ्रमित हो और न ही इसे फैलाकर दूसरों को भ्रमित करें. पिता के साथ हुई नोंकझोक से घर का माहौल तनावपूर्ण हो सकता है, रिश्ते की मर्यादा का ध्यान रखें. स्वास्थ्य में ज्यादा झुक कर कार्य न करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि पीठ दर्द की शिकायत होने की आशंका है.
कन्या- इस राशि के लोगों के करियर में यदि उतार चढ़ाव चल रहे थे, तो उस में कुछ राहत देखने को मिल सकती है. रोजमर्रा की वस्तुओं का कारोबार करने वालों के लिए आज का दिन शुभ है. युवा वर्ग सामाजिक कार्यों को लेकर कोई भी लोभ न रखें, जो भी करें निस्वार्थ भाव से करें. जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का कोई भी मौका मिले, तो उसे जरूर करें. संतान यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक है, तो उन्हें मोटिवेट करें. सेहत में फिटनेस पर ध्यान देते हुए नियमित रूप से एक्सरसाइज और पौष्टिक आहार लेने की कोशिश करनी है.
तुला- तुला राशि के सरकारी कर्मचारी को अलर्ट रहना है, कार्यों की समीक्षा की जा सकती है.खाने पीने का काम करने वाले लोगों को साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखना है क्योंकि ग्राहकों से शिकायत मिलने की आशंका है. युवा वर्ग को सफलता पाने के लिए शॉर्टकट का रास्ता अपनाने से बचना है, मेहनत पर भरोसा रखें थोडी देर से ही सही पर फल जरुर मिलेगा. संतान को एकेडमिक पढ़ाई के साथ-साथ आउटडोर गेम के लिए भी प्रोत्साहित करें, इससे उनके दिमाग के साथ-साथ शरीर भी बहुत एक्टिव रहेगा. हेल्थ में आंखों को आराम देना है, यानी की पर्याप्त नींद लेनी है और लगातार मोबाइल के प्रयोग से भी बचना है.
वृश्चिक- यदि किसी काम को दो से तीन बार करना पड़ जाए तो इस राशि के लोग हतोत्साहित न हो क्योंकि सोना तपने के बाद ही कुंदन बनता है. छोटे दुकानदारों को कुछ मंद गति का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन ग्रहों की स्थिति रिश्तों में स्थिरता और पारिवारिक शांति प्रदान करेंगी. सामाजिक कार्यकर्ता को जन सेवा पर भी ध्यान देना है, लोगों को समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करें. बीमारियों को जड़ से खत्म करने के लिए दवा के साथ योग भी करें, तभी आप जल्दी स्वस्थ हो सकेंगे.
धनु- धनु राशि के लोग जरूरी डाटा को कैटगरी वाइज पहले से ही अलग कर लें क्योंकि इनके मिसप्लेस होने की आशंका है. हिसाब-किताब को लेकर व्यापारी वर्ग कुछ उलझे हुए नजर आ सकते हैं, कुछ जरूरी मदे आप से स्किप हो सकती है.कपल्स के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, एक दूसरे से मिलने का प्लान बना सकते हैं. युवा वर्ग तनाव में रह सकते हैं, स्ट्रेस कम करने के लिए लोगों के साथ उठने बैठने की कोशिश करें. पारिवारिक दृष्टि से दिन अच्छा रहने वाला है, शाम को सभी एक साथ बैठकर अपनी दिनचर्या को साझा करेंगे.
मकर- मकर राशि के लोगों के लिए आज का दिन शुभ है, भाग्य का सपोर्ट मिलने से कार्यों बिना किसी रुकावट पूरे होंगे. कारोबार से जुड़ा यदि कोई लीगल काम बाकी रह गया है, तो उसे जल्द से जल्द पूरा कराने का प्रयास करें. लेखन में रुचि रखने वाले युवाओं का लेखन शैली में सुधार के लिए पढ़ने और लिखने का समय बढ़ाना होगा. परिवार संग यदि किसी बात की चर्चा करने का विचार बना रहे थे, तो आज का दिन उपयुक्त है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य में सिर दर्द रहेगा, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के रोगी भी अलर्ट रहें.
कुंभ- इस राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र से जुड़े ज्ञान लेने के लिए कोई कोर्स ज्वाइन करना पड़ सकता है. व्यापारी वर्ग हड़बड़ाहट में निर्णय लेने से बचने के प्रयास करें, अच्छे से सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद आगे बढ़े. युवा वर्ग क्रोध में आकर कोई गलत निर्णय ले सकते हैं, इस तरह की स्थिति से बचने के लिए आज के दिन मेल मिलाप सीमित रखें. महिलाएं आर्थिक मामलों में बजट का ध्यान रखें, अन्यथा उधार लेने की नौबत आ सकती है. डाइटिंग कर रहे हैं तो पूरी तरह से खाली पेट न रहे, हल्का-फुल्का आपको कुछ न कुछ खाते रहना है.
मीन- मीन राशि के लोगों को अवसरों के लिए चौकन्ना रहना है क्योंकि आज के दिन अवसर करियर के लिए गोल्डन ऑपच्यरुनिटी साबित हो सकते हैं. व्यापारी वर्ग को अपने काम और योजनाओं को गोपनीय रखना है. दिल पर चोट लग सकती है, यदि आज के दिन युवा वर्ग किसी को प्रपोज या दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाने वाले है, तो रुक जाए क्योंकि प्रस्ताव अस्वीकार होने की आशंका है. छोटी-छोटी बातों को लेकर पत्नी के साथ झगड़ा करने से बचना है, क्योंकि घर का माहौल खराब हो सकता है. सेहत को ध्यान में रखते हुए डायट अच्छी रखनी है और खाली पेट तो बिल्कुल भी नहीं रहना है.