Akshaya Tritiya Daan: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करके अमीर बनने का सुनहरा मौका, बस करना होगा एक काम
Akshaya Tritiya 2024 Date: अक्षय तृतीया का दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने और धनवान बनने के लिए विशेष होता है. अक्षय तृतीया के दिन राशि के अनुसार दान करने से दुर्भाग्य भी सौभाग्य में बदल सकता है.
Akshaya Tritiya Daan: अक्षय तृतीया वैशाख शुक्ल तृतीया को मनाई जाती है. इस दिन विवाह, शुभ कार्य करना, खरीदारी करना बेहद फलदायी माना जाता है. इसके साथ-साथ अक्षय तृतीया का दिन दान-धर्म करने के लिए भी विशेष होता है. अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी करने के साथ-साथ दान पुण्य करने का भी विधान है. इससे लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं, खूब धन-दौलत मिलती है, साथ ही अक्षय पुण्य फल मिलता है. आइए जानते हैं कि आज 10 मई अक्षय तृतीया को राशि के अनुसार क्या दान करना सर्वश्रेष्ठ होगा. ताकि रूठी हुई किस्मत भी मान जाए और जीवन खुशहाली-समृद्धि से भर जाए. बेहतर होगा कि ये दान सुबह पूजा-पाठ के बाद करें.
अक्षय तृतीया के दिन राशि के अनुसार करें दान
मेष राशि - मेष राशि के जातक आज अक्षय तृतीया पर हरी वस्तु का दान करें. जैसे- हरे रंग के वस्त्र, हरी सब्जियां, गाय को हरा चारा खिलाना.
वृषभ राशि - वृषभ राशि वालों के लिए अक्षर तृतीया के दिन पीली वस्तु जैसे- पीला कपड़ा, पीले फल, बेसन की मिठाई का दान करना विशेष लाभ देगा.
मिथुन राशि - मिथुन राशि वाले जातक अक्षय तृतीया के दिन लाल रंग की वस्तुओं का दान करें. जैसे- लाल रंग का कपड़ा, गुड़, मिट्टी का घड़ा.
कर्क राशि- कर्क राशि वाले लोग अक्षय तृतीया के दिन काले रंग की वस्तु का दान करें, इससे उन्हें लाभ होगा. जैसे- काला तिल, उड़द की दाल, लोहे का बर्तन.
सिंह राशि- सिंह राशि के जातक अक्षय तृतीया के दिन सफेद वस्तु जैसे- सफेद वस्त्र, दूध, चीनी, चावल का दान करें.
कन्या राशि- इस राशि वाले अक्षय तृतीया के दिन लाल वस्त्र, गुड़ इत्यादि दान करें. परिवार में हमेशा खुशहाली बनी रहेगी.
तुला राशि- तुला राशि के जातकों के लिए पीले रंग के कपड़े, गेहूं, आम, केले, बेसन की मिठाई का दान करना लाभदायक रहेगा.
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वाले जातक अक्षय तृतीया के दिन काली वस्तु जैसे- काले रंग के कपड़े, काला छाता, काला तिल, उड़द दाल का दान करें.
धनु राशि- धनु राशि के जातक अक्षय तृतीया के दिन हरी वस्तु का दान करें. जैसे- किसी गरीब को हरे कपड़े या हरी सब्जियां दान करें. मंदिर या भंडारे में भी सब्जियां दान कर सकते हैं. गाय को हरा चारा खिलाना भी बहुत लाभ देगा.
मकर राशि- मकर राशि वाले लोग अक्षय तृतीया के दिन सफेद वस्तु जैसे- सफेद वस्त्र, चीनी, चावल, दूध, मोती, चांदी का दान करें.
कुंभ राशि- कुंभ राशि वाले लोगों के लिए अक्षय तृतीया के दिन पीली वस्तु का दान करना बहुत लाभ देगा. जैसे पीला कपड़ा, गेहूं, दाल, आम, केले आदि.
मीन राशि- मीन राशि वाले लोग अक्षय तृतीया के दिन सफेद वस्तु का दान करें. जैसे- सफेद कपड़े, शक्कर, चावल, दूध आदि.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)