अक्षय तृतीया 2024 : वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया पर्व मनाया जाता है. इसे कुछ जगहों पर आखा तीज भी कहते हैं. हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का दिन इतना शुभ माना गया है कि इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त निकाले किया जा सकता है. क्‍योंकि यह पूरा दिन ही शुभ काम करने के लिए अबूझ मुहूर्त माना गया है. साथ ही मान्‍यता है कि अक्षय तृतीया के दिन किए गए काम अक्षय फल देते हैं. इसलिए अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी खरीदना, नया व्‍यापार शुरू करना, घर-गाड़ी खरीदना, सगाई-विवाह जैसे मांगलिक कार्य किए जाते हैं. इस साल अक्षय तृतीया 10 मई, शुक्रवार यानी कि आज है. आज माता लक्ष्‍मी की पूजा करना, सोना खरीदना, दान करना बेहद शुभ फलदायी माना गया है. इसके अलावा इस साल की अक्षय तृतीया इसलिए भी खास है क्‍योंकि इस अक्षय तृतीया पर 5 शुभ योग बन रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्षय तृतीया पर 5 महायोग 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 10 मई अक्षय तृतीया के दिन बुधादित्य योग, गजकेसरी योग, शुक्रादित्य योग, मालव्य योग और शश राजयोग बन रहे हैं. अक्षय तृतीया जैसे शुभ दिन में इन 5 राजयोग का बनना इसकी शुभता को और बढ़ा रहा है. आइए जानते हैं कि ये 5 महायोग अक्षय तृतीया से किन राशि वालों का भाग्‍य जगाने वाले हैं. 


इन राशियों के लिए अक्षय तृतीया शुभ 


मेष राशि: मेष राशि वालों के लिए बुधादित्य राजयोग, शुक्रादित्य योग, लक्ष्मी नारायण योग, शश योग आदि बहुत शुभ फल देंगे. इन लोगों को हर काम में सफलता मिलेगी. धन-दौलत बढ़ेगी. अप्रत्‍याशित लाभ होगा. व्‍यापार जमकर चलेगा. आपका मुनाफा बढ़ेगा. जिन लोगों का बिजनेस विदेशों में फैला है, उनके लिए तो यह समय विशेष तौर पर बड़ा लाभ दे सकता है. इसके अलावा नया व्‍यापार शुरू करने के लिए समय अच्‍छा है. आपको जल्‍द ही लाभ होगा. 


वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया का दिन जीवन में नई शुरुआत होने के योग बना रहा है. आपको हर कदम पर भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. जीवन में सकारात्मकता बढ़ेगी. भौतिक सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. करियर में उन्‍नति मिलेगी. नए अवसर मिलेंगे और आपको इनका लाभ लेना चाहिए. अच्‍छा मौका हाथ से ना जानें दें. आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा. धन बढ़ेगा. घर-संपत्ति खरीदने के योग बनेंगे. 


कन्या राशि: कन्‍या राशि वालों के लिए भी अक्षय तृतीया पर बन रहे पंच महायोग वरदान की तरह साबित हो सकते हैं. इन लोगों का भाग्‍य सोने सा चमकेगा. आपकी हर इच्‍छा पूी हो सकती है. करियर में आप वो मुकाम पा सकते हैं, जिसे पाने का आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. नई नौकरी मिल सकती है. कारोबार भी अच्‍छा चलेगा. संपत्ति खरीद सकते हैं. प्रॉपर्टी में निवेश लाभ देगा. निजी जीवन भी अच्‍छा रहेगा. कुल मिलाकर आप जीवन के हर पहलू से संतुष्‍ट नजर आएंगे. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)