Amavasya Dates 2025 List: वर्ष 2025 में कब-कब आएगी अमावस्या? उस दिन ये काम करना हर्गिज न भूलें वरना झेलना पड़ेगा नुकसान, जान लें तिथियां
Amavasya Dates 2025 in Hindi: अगले साल 12 बार अमावस्या आने जा रही हैं. अमावस्या के दिन आप एक खास काम जरूर करें. आपको इस कार्य का निश्चित रूप से फल मिलेगा. आइए अगले वर्ष की अमावस्या तिथियां जान लेते हैं.
2025 Mein Amavasya Kab Kab Aaengi: सनातन धर्म में अमावस्या को बहुत खास माना गया है. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, जब चंद्रमा अपनी 16वीं कला दिखाते हैं तो उसे अमा कहा जाता है. यह कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि होती है और इस दिन आकाश में चांद दिखाई नहीं देता. इस दिन पीपल और पितरों की पूजा की जाती है. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं और परिवार पर पितर अपना आशीर्वाद बरसाते हैं.
साल में 12 बार आती हैं अमावस्या
हिंदू पंचांग के मुताबिक साल में कुल 12 अमावस्या आती हैं यानी कि हर महीने एक अमावस्या. इनमें शनि अमावस्या और सोमवती अमावस्या का खास महत्व होता है. वर्ष 2025 की बात करें तो उसमें एक बार सोमवती अमावस्या और 2 बार शनि अमावस्या आएगी. इस लेख में हम आपको बताएंगे अगले वर्ष अमावस्या कब-कब आएगी.
अगले साल पहली अमावस्या कब आएगी?
ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, वर्ष 2025 की पहली अमावस्या 29 जनवरी को होगी. उस दिन माघ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या होगी. फरवरी में अमावस्या फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या यानी 27 फरवरी को होगी. जबकि चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 29 मार्च को होगी. वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या 27 अप्रैल और ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या 27 मई को होगी. आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या 25 जून को की जाएगी.
इस दिन होगी आखिरी अमावस्या
श्रावण माह में कृष्ण पक्ष की अमावस्या 24 जुलाई और भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या 23 अगस्त को होगी. इसी तरह आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या 21 सितंबर और कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या 21 अक्टूबर को रहेगी. जबकि मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या 20 नवंबर और पौष मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या 19 दिसंबर को आएगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)