Astro Tips for Business: व्यापारियों की सबसे बड़ी चिंता यही रहती है कि कैसे व्यापार ऊंचाइयों तक पहुंच कर सफलता प्राप्त हो. घाटे के स्थान पर लाभ मिले ताकि व्यापार को और भी बढ़ाया जा सके लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि जो भी व्यक्ति व्यापार करे, उसे हर हाल में फायदा ही हो. कभी-कभी बड़े घाटे का सामना भी करना पड़ता है, क्योंकि काम धंधे में ऊंचा नीचा नरम गरम होता ही रहता है. यदि घाटा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है, तो चिंता होना स्वाभाविक भी है. इस लेख में व्यापार से जुड़े हुए कुछ उपाय बताए जा रहे हैं जिनका प्रयोग करने से आपकी परेशानी कम हो सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


आजमाएं ये 3 सरल उपाय


1. व्यापार करते हैं और सफलता पाना चाहते हैं तो थोड़ा सा कच्चा सूत लेकर शुद्ध केसर में रंग लें. इस रंगे हुए सूत को ग्यारह बार श्री हनुमते नमः मंत्र से अभिमंत्रित करके व्यापार स्थल पर बांध दें. व्यापार आगे बढ़ने लगेगा. 


2. व्यापार में वृद्धि तथा धन लाभ के लिए नवरात्र के अवसर पर अष्टमी के दिन लाल रंग का चौकोर कपड़ा लें. उसे देवी के चित्र या मूर्ति के सामने लकड़ी की चौकी पर बिछा लें. अब इस पर एक तोला यानी दस ग्राम साबुत चावल, लाल चंदन का टुकड़ा, लाल गुलाब के साबूत फूल, रोली और एक छोटा सा नारियल रखें. इस सारे सामान को लाल कपड़े में लपेट कर कपड़े की पोटली बना कर अपने गल्ले अथवा अलमारी या संदूक में रख दें. अगली नवरात्र आने पर अष्टमी के दिन इसे फिर से दोहराएं और पुरानी वाली पोटली को गंगा जी में प्रवाहित कर दें. 


3. व्यापार को बढ़ाने और नजर न लगने के लिए मंगलवार के दिन सात साबुत डंठल सहित हरी मिर्च और एक बेदाग नींबू लें. इन्हें एक डोरे में इस तरह से पिरोएं कि पहले चार हरी मिर्च, फिर नींबू और फिर तीन हरी मिर्च हों. इन सबको डोरे में पिरो कर कार्यालय या व्यापार स्थल के बाहर टांग दें. यह प्रयोग हर मंगलवार को करने से व्यापार बढ़ेगा और नजर भी नहीं लगेगी.  


 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)