साल 2024 की महत्‍वपूर्ण भविष्‍यवाणियां: दुनिया में कुछ महान भविष्‍यवक्‍ता ऐसे हुए हैं, जिन्‍होंने आने वाले कई सालों दशकों के लिए भविष्‍यवाणियां की हैं. इनमें से कई भविष्‍यवाणियां अब तक सच भी हो चुकी हैं. साल 2024 के लिए भी ऐसी कई भविष्‍यवाणियां की गईं हैं. इनमें से ज्‍यादातर भविष्‍यवाणियां डराने वाली हैं क्‍योंकि ये तबाही, युद्ध, राजनीतिक अस्थिरता, आर्थिक संकट आदि से जुड़ी हुई हैं. लेकिन एक भविष्‍यवाणी बेहद सुखद है और यदि यह सच साबित हुई तो मानवता के लिए बड़ी सौगात होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाबा वेंगा ने की है 2024 की ये महत्‍वपूर्ण भविष्‍यवाणी 


साल 2024 के लिए की गई ये सुखद भविष्‍यवाणी बुल्‍गारिया में जन्‍मी बाबा वेंगा ने कई साल पहले ही कर दी थी. बाबा वेंगा महान भविष्‍यवक्‍ता हैं, जिनके द्वारा दशकों पहले की गईं कई भविष्‍यवाणियां अब तक सच साबित हो चुकी हैं. वहीं साल 2024 में बाबा वेंगा द्वारा की गईं विभिन्‍न भविष्‍यवाणियों में से एक चिकित्‍सा क्षेत्र से जुड़ी हुई है. इसके अनुसार साल 2024 में कैंसर और अल्‍जाइन जैसी खतरनाक बीमारियों का इलाज मिल सकता है. अब तक ये बीमारियां लाइलाज हैं और देश ही नहीं पूरी दुनिया में हर साल लाखों-करोड़ों लोग इन बीमारियों के शिकार हो जाते हैं. यदि बाबा वेंगा की यह भविष्‍यवाणी सच हुई तो मानवता को बहुत बड़ा फायदा होगा. 


...डराती हैं ये भविष्‍यवाणियां 


बाबा वेंगा ने साल 2024 के लिए कई खतरनाक भविष्‍यवाणियां भी की हैं, जिसमें रुस के प्रेसिडेंट व्‍लादिमीर पुतिन की हत्‍या, ग्‍लोबल वॉर्मिंग, जैविक हथियारों के उपयोग की भविष्‍यवाणी शामिल है. इसके अलावा बाबा वेंगा के अनुसार साल 2024 में दुनिया बड़े आर्थिक संकट का सामना भी कर सकती है. 


बता दें कि 3 अक्‍टूबर 1911 को बुल्‍गारिया में जन्‍मी बाबा वेंगा ने बेहद कम उम्र में ही एक रहस्‍यमयी तूफान में अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी. इसके बाद उन्‍होंने दुनिया के तमाम देशों, सामाजिक-आर्थिक, वैश्विक मामलों को लेकर कई भविष्‍यवाणियां कीं, जो सच साबित हुईं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)