Vastu Tips: घर के बेडरूम से तुरंत बाहर निकाल दें ये 5 चीजें, पति-पत्नी का रिश्ता होगा मजबूत, नेगेटिविटी भी रहेगी दूर
Vastu Tips for Bedroom: वास्तु शास्त्र में बेडरूम से जुड़े कुछ नियमों के बारे में बताया गया है. अगर इन नियमों का पालन नहीं किया जाए तो घर में क्लेश बढ़ने लगते हैं. आज हम आपतो बताने जा रहे हैं कि घर के बेडरूम में क्या चीजें नहीं रखनी चाहिए. आइए जानते हैं.
Bedroom Vastu Shastra: हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र का पालन करना बहुत जरूरी होता है. अगर वास्तु शास्त्र में बताए गए नियमों का पालन नहीं किया जाए तो वास्तु दोष लगता है जो बड़ी परेशानियों कारण बन सकता है. घर का बेडरूम वास्तु शास्त्र में बहुत अहम हिस्सा रखता है. वास्तु शास्त्र में बेडरूम से जुड़े कुछ नियमों के बारे में बताया गया है. अगर इन नियमों का पालन नहीं किया जाए तो घर में क्लेश बढ़ने लगते हैं. आज हम आपतो बताने जा रहे हैं कि घर के बेडरूम में क्या चीजें नहीं रखनी चाहिए. आइए जानते हैं.
1. मुरझाए हुए पौधे
घर के बेडरूम में भूलकर भी मुरझाए हुए पौधों को नहीं रखना चाहिए. इसके अलावा आपने रूम को सजाने के लिए कांटेदार पौधों का भी इस्तेमाल किया है तो तुरंत बाहर निकाल दें क्योंकि इनसे नेगेटिव एनर्जी काफी बढ़ जाती है.
2. बंद घड़ी
घर के बेडरूम में अगर घड़ी लगी है तो उसको व्यवस्थित ढंग से रखें. अगर आपकी घड़ी कभी बंद हो जाती है तो उसे तुरंत सही करा लें या फिर बाहर निकाल दें. बंद घड़ी से घर में दुर्भाग्य आता है और वहां रह रहे सदस्यों के बनते-बनते काम बिगड़ जाते हैं.
3. किस दिशा में होना चाहिए बेडरूम?
वास्तु शास्त्र के अनुसाहर घर का बेडरूम हमेशा उत्तर या फिर उत्तर पश्चिम दिशा में ही होना चाहिए. कहा जाता है कि यहां बेडरूम बनवाने से दांपत्य जीवन की समस्याएं दूर होती हैं और पति पत्नी के जीवन में खुशहाली हमेशा बनी रहती है.
यह भी पढ़ें: Shani Jayanti 2024: शनि जयंती पर करें ये 5 सरल उपाय, शनिदेव होंगे प्रसन्न, शनि दोष से भी मिलेगी मुक्ति
4. न लगाएं टूटी-फूटी तस्वीर
कई लोग अपने बेडरूम को सुंदर लुक देने के लिए तस्वीरें लगा देते हैं. ऐसे में आपको ध्यान रखना चाहिए कि बेडरूम में कोई भी तस्वीर टूटी-फूटी न हो. ऐसी तस्वीरें नेगेटिव एनर्जी को बढ़ाती हैं और घर के लोगों में क्लेश और अनबन की संभावना काफी बढ़ जाती है.
5. मृत लोगों की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के बेडरूम में कभी भी मृत लोगों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. इन तस्वीरों को घर में लगाने से आपसी क्लेश बढ़ जाते हैं और पति पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े शुरू हो जाते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)