Best Days for Oiling: बालों में तेल लगाना बेहद अहम है. तेल लगाने से बाल स्वस्थ रहते हैं और रुखे भी नहीं पड़ते. नहाने के बाद पुरुष तो बालों में तेल लगाते ही हैं. जबकि महिलाएं भी हफ्ते में दो बार ऑयलिंग कर लेती हैं. बालों के अलावा तेल लगाने से शरीर को भी फायदा होता है. अगर आपकी स्किन रूखी है तो उससे भी निजात मिल जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन ज्योतिष शास्त्र में तेल लगाने के भी कुछ नियमों के बारे में बताया गया है. अगर उन पर अमल किया जाए तो ग्रह आपका बाल भी बांका नहीं कर पाएंगे. अब समझिए कि तेल लगाने के आखिर क्या नियम हैं.


जिस तरह से बाल कटवाने के नियम हैं, उसी तरह से तेल लगाने के लिए भी शुभ दिन बताए गए हैं. कुछ दिन ऐसे हैं, जो तेल लगाने के लिए अशुभ बताए गए हैं. अगर इन दिनों में आप तेल लगाते हैं तो बुरा वक्त आपका पीछा नहीं छोड़ता. 


चलिए अब जानते हैं कि किस दिन तेल नहीं लगाना चाहिए. 


मंगलवार: अगर मंगलवार को तेल लगाते हैं तो दुख आपका कभी भी पीछा नहीं छोड़ेंगे. कोई ना कोई परेशानी हमेशा आपके पीछे लगी रहेगी.


शुक्रवार: इस दिन तेल लगाने से आपके हर काम में नुकसान होगा. इतना ही नहीं, कभी कभी ऐसा भी हो सकता है कि बना बनाया काम ही बिगड़ जाए. साथ ही उसी काम में भारी नुकसान तक हो सकता है. 


गुरुवार: इस दिन जो शख्स बालों में तेल लगाता है, उसका सौभाग्य खत्म हो जाता है और कई तरह के कष्ट उसके जीवन को घेर लेते हैं.


रविवार: अकसर लोग छुट्टी यानी संडे के दिन तेल लगाना पसंद करते हैं. लेकिन धार्मिक मान्यताओं में ऐसा करने से मना किया गया है. रविवार को तेल लगाने वाला शख्स जिंदगी पर रोगों में घिरा रहता है. 


अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर तेल किस दिन बालों में लगाना चाहिए. चलिए वो भी जान लेते हैं. हिंदू मान्यताओं में हर दिन किसी ना किसी देवी या देवता को समर्पित होता है. यह तक बताया गया है कि किस दिन बाल धोने चाहिए, किस दिन नहीं.


अगर तेल लगाने की बात करें तो सोमवार बहुत अच्छा दिन है. इस दिन तेल लगाने से सुंदरता बढ़ती है. इसके अलावा बुधवार को तेल लगाने से सौभाग्य में इजाफा होता है. शनिवार के दिन जो व्यक्ति तेल लगाता है उसे सद्बुद्धि के अलावा संपदा की प्राप्ति होती है.