Bhagwan Ganesh Vastu Tips: घर में लगा हो वास्तु दोष तो कर लें गणपति के ये आसान उपाय? परिवार में रहेगी एका, धन से भरी रहेगी तिजोरी
Vastu Tips in Hindi: भगवान गणेश को सनातन धर्म में प्रथम पूज्य कहा गया है. वे संकट दूर करने वाले विघ्नहर्ता हैं. उनके आशीर्वाद से घर के सारे वास्तु दोष भी दूर हो जाते हैं.
Bhagwan Ganesh ke Vastu Tips: कई बार धन-संपन्न होते हुए भी घर में अक्सर कलह मची रहती है. परिवार के लोगों में बात-बात पर झगड़ा होता है. कोई न कोई परिजन बीमार बना रहता है. यह सब चीजें इस बात का इशारा करती हैं कि घर में वास्तु दोष लग चुका है. ज्योतिष शास्त्री कहते हैं कि अगर आपको भी इस तरह के संकेत महसूस कर रहे हैं तो भगवान गणेश से जुड़ा एक विशेष उपाय कर लें. ऐसा करने से वह वास्तु दोष दूर हो जाता है और परिवार तरक्की की ऊंचाई चढ़ता है.
अनंत है विघ्नहर्ता की महिमा
धार्मिक विद्वानों के मुताबिक भगवान गणेश की महिमा अपरंपार है. वे बुद्धि प्रदाता, विघ्नहर्ता और सभी देवों में प्रथम पूज्य हैं. अगर घर में गणपति स्थापित हैं और उनकी विधि विधान से नियमित पूजा होती है तो घर के सारे वास्तु दोष दूर हो जाते हैं. उनके आशीर्वाद से कार्यस्थल और घर दोनों से संकट दूर हो जाते हैं. ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक, अगर आपको अपने घर में वास्तु दोष लगने का आभास हो रहा है तो आप घर के विभिन्न स्थानों पर गणपति की अलग-अलग प्रतिमाएं स्थापित करें. ऐसा करने से वे सारी नकारात्मक ऊर्जा को खींचकर खत्म कर डालेंगे.
घर में वास्तु दोष दूर करने गणपति उपाय
अगर आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो अपने धन रखने के स्थान या तिजोरी में भगवान गणेश की छोटी प्रतिमा रख लें. जिस प्रतिमा में गणेश जी की सूंड बायीं ओर हो, उसे तिजोरी में रखना लाभदायक माना जाता है.
आपको यदि ऐसा महसूस होता है कि घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव ज्यादा हो गया है तो घर के मुख्य द्वार पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करें. यह प्रतिमा घर के अंदर की ओर लगी होनी चाहिए. ऐसा करने से बुरी शक्तियों का आगमन बाधित हो जाता है.
बच्चों की पढ़ाई में कमजोरी को दूर करने के लिए उनके स्टडी रूप में हल्के हरे रंग या पीले रंग गणेश जी की छोटी प्रतिमा लगाएं. इसके साथ ही उनके पढ़ने की टेबल पर भी आप यह प्रतिमा लगा सकते हैं.
घर के मंदिर में भगवान गणेश की पीले रंग की प्रतिमा रखना बहुत शुभ माना जाता है. वहां पर आप प्रतिदिन पूजन करके गणेश मंत्रों का जाप करके उन्हें दूब घास अर्पित करें. ऐसा करने से घर की धन-समृद्धि बढ़ती है.
अपने बेडरूम में भूलकर भी भगवान गणेश या अन्य किसी देवी-देवता की प्रतिमा नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से दांपत्य जीवन तबाह हो जाता है और परिवार समाज में उपहास का पात्र बनता है.
घर में गणपति की कई-कई प्रतिमाओं का संग्रह कभी नहीं करना चाहिए. इसके बजाय आप उन प्रतिमाओं को अलग-अलग कक्षों में रख दें या फिर जगह-जगह "ॐ" लिख दें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)