Rules Of Offerings To Lord: हिंदू धर्म में रोजाना पूजा-पाठ किया जाता है. ये भगवान को धन्यवाद देना एक तरीका है. पूजा-पाठ से व्यक्ति अपने ईष्ट के और भी करीब महसूस करता है. पूजा-पाठ के दौरान कुमकुम, फूल, दीपक, धूप आदि जलाकर भगवान की प्रार्थना की जाती है. इसके बाद भगवान को भोग लगाया जाता है यानी प्रसाद रखा जाता है. इसे भगवान के खाने के बाद परिवार के सभी सदस्यों को बांटा जाता है. भोग से जुड़े ज्योतिष शास्त्र में कुछ नियम बताए गए हैं, जिससे पूजा का पूर्ण फल प्राप्त होता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भोग के नियम


भोग या प्रसाद को भगवान के सामने रखने के बाद अक्सर हमारे मन में ये सवाल आता है कि आखिर कितने समय तक भोग को भगवान के सामने रखना चाहिए. तो आपको बता दे कि भोग को न ही बहुत जल्द उठा लेना चाहिए और न ही लंबे समय तक इसे रखे रहने देना चाहिए.


Vastu Tips: घर की इस जगह कभी नहीं करनी चाहिए पानी की व्यवस्था, धीरे-धीरे छाने लगती है कंगाली
 


कितने समय बाद हटाएं


शास्त्रों के अनुसार भोग लगाने के करीब 5 मिनट बाद प्रसाद को मंदिर से हटा लेना चाहिए. कहते हैं यदि लंबे समय तक प्रसाद मंदिर में रखा रहता है तो इससे नकारात्मकता आती है. 


पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भोग को ज्यादा देर तक मंदिर में रखे रहने देने से बुरी शक्तियां जैसे विश्वक्सेन, चंडांशु और चांडाली घर में प्रवेश करने लगती है. 


Mohini Ekadashi 2024: मोहिनी एकादशी पर इन गलतियों से नाराज हो जाते हैं भगवान विष्णु, बढ़ जाएंगी मुश्किलें
 


इसके अलावा साइंटेफिक रीजन है कि लंबे समय तक भोग खुला रखा रहे तो इससे भोग में मक्खी या छोटे कीड़े भिनभिनाने लगते हैं जो सेहत खराब कर सकते हैं. 


भोग को बांटकर खाएं


प्रसाद को हमेशा बांटकर ही खाना चाहिए. इससे इसका पूरा लाभ मिलता है. 


इन बातों का भी रखें ध्यान


शास्त्रों के अनुसार भोग को हमेशा सोना, चांदी, तांबा, लकड़ी या मिट्टी के बर्तन में रखना चाहिए. इसके लिए स्टील, एल्युमीनियम, प्लास्टिक आदि का उपयोग नहीं करना चाहिए. ये शुभ नहीं माना जाता.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)