Budh Gochar 2024 ka Rashiyon par Parbhav: ब्रह्मांड में बुध ग्रह सूर्य देव के सबसे नजदीकी पड़ोसी हैं. उन्हें मिथुन और कन्या राशि का स्वामी माना जाता है. वे जीवन में वाणी और बुद्धि को नियंत्रित करने वाले ग्रह माने जाते हैं. हालांकि जब वे किसी व्यक्ति की कुंडली में नकारात्मक स्थिति में होते हैं तो त्वचा, तंत्रिका तंत्र, फेफड़े और कान से जुड़ी समस्याएं देने का काम भी करते हैं. ग्रहों में सबसे युवा होने की वजह से उन्हें ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है. वे 26 नवंबर 2024 को सुबह 7.39 बजे वृश्चिक राशि में गोचर करने जा रहे हैं. उनके इस गोचर से 5 राशि वालों की जिंदगी में उथल-पुथल मचने जा रही है. उन्हें कामकाज में नुकसान उठाना पड़ सकता है. परिवार में कलह बढ़ेगी और संतान की ओर से परेशानी आएगी. ऐसे में उन राशि वालों को सतर्क होने और बुध गोचर होते ही विशेष उपाय करने की जरूरत है, जिससे यह संकट टाला जा सके. आइए जानते हैं कि वे 5 राशियां राशियां सी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि


इस राशि वालों की कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर रहेगी, जिससे आर्थिक जीवन में आपको नुकसान उठाना होगा. कार्यस्थल पर आपके काम का बोझ बढ़ सकता है. हतरीन अवसर प्राप्त होने के बावजूद आपको इनका लाभ उठाने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आपके और जीवनसाथी के बीच में विश्वास का धागा कमज़ोर हो सकता है. आंखों में जलन और दांत में दर्द की समस्या हो सकती है. राहत के लिए रोजाना “ॐ भौमाय नमः” का 19 बार जाप करें.


मिथुन राशि


सामने एक के बाद एक खर्चे आ सकते हैं जिन्हें संभालना आपको मुश्किल लग सकता है. आपको व्यापार में प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्कर मिल सकती है. जॉब कर रहे लोगों का अपने सहकर्मियों के साथ मतभेद या विवाद होने की आशंका है, जिससे आप तनाव में आ सकते हैं. लाइफ पार्टनर के साथ बहस होने की आशंका है. पेट से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती है.  प्रतिदिन विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें.


कर्क राशि


बुध के गोचर करने की वजह से करियर के क्षेत्र में आप पर काम का दबाव बहुत ज्यादा बढ़ सकता है. आपके खर्चे आय से ज्यादा हो सकते हैं जो कि आपके लिए तनाव की वजह बन सकते हैं. बुध की वक्री अवस्था के दौरान लोगों का आप पर से भरोसा उठ सकता है जिसे आपको दोबारा हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करना होगा. निजी रिश्तों में अहंकार से जुड़ी समस्याएं जन्म ले सकती हैं. आपको संतान के स्वास्थ्य पर काफी धन खर्च करना पड़ सकता है. रोजाना “ॐ सोमाय नमः” का 21 बार जाप करने से राहत मिल सकती है.


तुला राशि


इस राशि के व्यापार करने वाले जातकों का मुनाफा कम रह सकता है. बिजनेस पार्टनर के साथ आपके संबंधों में तनाव आ सकता है. काम के सिलसिले में यात्राएं करनी पड़ सकती हैं लेकिन पर्याप्त फल न मिलने पर आप में असंतुष्टि पैदा हो सकती है. आप जितना भी पैसा कमाएंगे, उसकी बचत करने में असमर्थ रह सकते हैं. बच्चों की प्रगति को लेकर चिंता बढ़ी रहेगी. सकारात्मक पक्ष की बात करें तो, आपका झुकाव अध्यात्म के प्रति बढ़ेगा. प्रतिदिन “ॐ गुरवे नमः” का 21 बार जाप करने से फायदा होगा. 


वृश्चिक राशि


बुध ग्रह इसी राशि में गोचर करने जा रहे हैं. इसकी वजह से आपको व्यापार में गिरावट देखने को मिल सकती है. धन कमाने के मार्ग में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. नौकरी करने वाले जातक अपनी जॉब को लेकर तनाव में रहेंगे और वे स्विच ऑन करने की कोशिश करते दिखेंगे. अचानक से सिर दर्द और कपकपी की समस्या घेर सकती है. उपाय के लिए रोजाना “ॐ हनुमते नमः” का 11 बार जाप करें.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)