Akshaya Tritiya 2024: हिन्दू पंचांग के अनुसार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. साल 2024 में ये त्योहार 10 मई को मनाया जाएगा. इस दिन किया गया कोई भी शुभ कार्य अक्षय फल देने वाला माना जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. अक्षय तृतीया पर सोना चांदी की खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि खरीदारी करने से धन-वैभव की कमी नहीं होती और मां लक्ष्मी अपनी कृपा भी बनाएं रखती हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस पावन अवसर पर राशि अनुसार आपको क्या खरीदना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1. मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए लाल मसूर की दाल खरीदना शुभ होता है. कहा जाता है कि इसे खरीदने से शुभ परिणाम मिलते हैं.



2. वृष राशि
वृष राशि के जातकों को अक्षय तृतीया पर चालव और बाजरे की खरीदारी करनी चाहिए. इससे आर्थिक स्थिति में स्थिरता आती है.



3. मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोगों को अक्षय तृतीया के अवसर पर मूंग और धनिया खरीदना चाहिए. ये शुभ माना जाता है.



4. कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों को दूध और चावल की खरीदारी करनी चाहिए. 



5. सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया पर फल खरीदना शुभ माना जाता है.



6. कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों को अक्षय तृतीया पर मूंग की दाल खरीदनी चाहिए. मान्यता है कि इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है.


यह भी पढ़ें: Vaishakh Amavasya 2024: वैशाख अमावस्या पर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा, बनी रहेगी सुख-शांति


 


7. तुला राशि
तुला राशि के लोगों के लिए चीनी और चावल की खरीदारी करना लाभदायक रहेगा. इससे सफलता की प्राप्ति होती है.



8. वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोगों को अक्षय तृतीया पर गुड़ खरीदना चाहिए. 



9. धनु राशि
धनु राशि के लोगों के लिए चावल या केला खरीदना शुभ होता है. इससे पुण्य की प्राप्ति होती है.



10. मकर राशि
अक्षय तृतीया पर मकर राशि के जातकों को उड़द की दाल खरीदना चाहिए.



11. कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोगों को अक्षय तृतीया पर तिल खरीदना शुभ होता है. इससे परेशानियों से छुटकारा मिलता है.



12. मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए हल्दी और दाल खरीदना शुभ माना जाता है. इससे शुभ फल की प्राप्ति होती है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)