Tulsi Vastu Tips : घर में पेड़-पौधे लगाना सकारात्‍मकता और ताजगी लाता है. साथ ही घर की सुंदरता भी बढ़ती है. वास्‍तु शास्‍त्र में पेड़-पौधे लगाने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं और उनका पालन करना चाहिए. वरना घर में सुख-शांति, समृद्धि पर बुरा असर पड़ सकता है. सजावट के लिए और वास्‍तु कारणों से लोग घर के अंदर, बाहर, बेडरूम, किचन, बालकनी, छत आदि पर पेड़-पौधे लगाते हैं. चूंकि तुलसी का पौधा पूजनीय होता है और यह धन की देवी मां लक्ष्‍मी का रूप होता है. इसलिए अधिकांश घरों में तुलसी का पौधा होता है और उसकी पूजा भी की जाती है. तुलसी का पौधा घर में कहां-कहां रखा जा सकता है, जानिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें : अमीर लोग घर की उत्तर दिशा में रखते हैं ये चीजें, हमेशा बढ़ाती रहती हैं तिजोरी में धन


किचन में तुलसी का पौधा 


तुलसी का पौधा घर के मुख्‍य द्वार के सामने ही नहीं बल्कि अन्‍य स्‍थानों पर भी रखा जा सकता है. जैसे किचन में भी तुलसी का पौधा रखा जा सकता है. यदि रसोईघर में उत्तर दिशा की तरफ तुलसी का पौधा रखते हैं, तो इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है. मां लक्ष्‍मी और मां अन्‍नपूर्णा प्रसन्‍न होती हैं. घर धन-धान्‍य से भरा रहता है. 


लेकिन ना करें ये गलतियां 


तुलसी के पौधे को किचन में रखें तो कुछ बातों का विशेष ध्‍यान रखें, वरना फायदे की जगह नुकसान हो सकता है. 


- रोजाना नियम से तुलसी की पूजा करें. बेहतर होगा कि किचन में बिना स्‍नान किए प्रवेश ना करें. ना ही अशुद्ध हाथों से तुलसी को स्‍पर्श करें. 


- शाम को तुलसी के पास घी का दीपक जलाएं. इससे मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं. 


- रविवार और एकादशी के दिन तुलसी में जल अर्पित ना करें. ना ही तुलसी के पत्ते तोड़ें.  भी नहीं तोड़ने चाहिए.


यह भी पढ़ें- मनी प्‍लांट चोरी करके लगाना सही या गलत? जानिए वास्‍तु शास्‍त्र में बताया गया सही जवाब


- किचन में जूठे बर्तन ना रखें. ना ही किचन को गंदा छोड़ें. रात को किचन अच्‍छी तरह साफ करके ही सोएं.


- किचन में कूड़े का डब्‍बा ना रखें. ना ही मांसाहार बनाएं या लाएं. वरना मां लक्ष्‍मी कुपित हो जाएंगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)