Death Signs In Garud Puran: मौत से एक घंटा पहले क्या दिखने लगता है, जिससे घबरा जाता है व्यक्ति? गरुड़ पुराण में बताया गया है रहस्य
Signs of Death: क्या आप जानते है कि जब कोई व्यक्ति मरने वाला होता है तो डेथ से एक घंटा पहले उसके साथ क्या-क्या होता है. गरुड़ पुराण के बारे में इसके बारे में विस्तार से बताया गया है. जिसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे.
Signs Of Death In Garud Puran: जिसने जन्म लिया है, उसकी एक दिन मृत्यु भी निश्चित है. यह एक शास्वत नियम है, जिससे कोई इनकार नहीं कर सकता. लेकिन जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसके साथ क्या होता है. क्या मरने वाले व्यक्ति को अपनी मौत का अहसास पहले से होने लगता है. जैसे-जैसे मौत नजदीक आती है, उसे क्या दिखने लगता है. मृत्यु और उसके बाद के जीवन से जुड़े ऐसे ही रहस्यों के बारे में आज हम आपको ऐसी चौंकाने वाली बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
मृत्यु से पहले क्या दिखते हैं संकेत?
नजर आने लगते हैं पूर्वज
गरुड़ पुराण के मुताबिक जब किसी व्यक्ति की मृत्यु नजदीक आने लगती है तो उसे कुछ संकेत पहले ही मिलने शुरू हो जाते हैं. ऐसे व्यक्ति के हाथ की रेखाएं हल्की पड़ने लग जाती हैं. आंखों के आगे अंधेरा सा छाने लगता है और दिखाई देना कम हो जाता है.
जिन लोगों की जल्द मौत होने वाले होती है, उन्हें सपने में अपने पूर्वज दिखने लगते हैं. साथ ही उनके साथ बिताए सभी अच्छे दिन याद आने लगते हैं. ऐसा लगने लगता है कि वे आपको दुलार कर रहे हैं और अपने पास आने के लिए कह रहे हैं.
गायब हो जाती है परछाई
गरुड़ पुराण के अनुसार, जब व्यक्ति की मृत्यु का आखिरी समय निकट आ जाता है तो उसे तेल, घी, शीशे या पानी में अपनी परछाई दिखाई नहीं देती. उसकी परछाई उसका साथ छोड़कर उड़ चुकी होती है.
जब किसी व्यक्ति की मौत में बस एक पहर का समय बाकी रह जाता है तो उसे ऐसा लगता है कि कोई नकारात्मक शक्ति उसके पास मौजूद है. वह समझ जाता है कि यमदूत उसे लेने के लिए आ चुके हैं लेकिन उसका शरीर धीरे-धीरे बेजान हो चुका होता है और वह कुछ कर नहीं पाता.
मौत से एक घंटा पहले क्या दिखता है?
गरुड़ पुराण में कहा गया है कि जब किसी व्यक्ति की मृत्यु में करीब 1 घंटे का वक्त शेष रह जाता है तो उसे एक रहस्यमयी द्वार नजर आने लगता है. उस द्वार से आग की किरणें निकल रही होती हैं. उन्हें देखकर व्यक्ति को जीवन में किए अपने तमाम बुरे काम याद आने लग जाते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)