Shani Nakshatra Transit 2024: वैशाख पूर्णिमा के दिन बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाएगी. इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्‍म हुआ था. इस साल बुद्ध पूर्णिमा पर शनि की विशेष स्थिति कई लोगों को मालामाल कर सकती है. दरअसल हाल ही में 6 मई को शनि ने नक्षत्र परिवर्तन करके पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश किया था. साथ ही शनि इस समय अपनी ही राशि कुंभ में मौजूद हैं. कई दशकों के बाद ऐसा संयोग बना है, जब बुद्ध पूर्णिमा के दिन शनि कुंभ में हैं और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में हैं. इस तरह यह बुद्ध पूर्णिमा 4 राशि वालों के लिए विशेष है. आइए जानते हैं वो भाग्‍यशाली राशियां कौन सी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन राशियों पर शनि बरसाएंगे कृपा 


मेष- अचानक धन लाभ हो सकता है, जो आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर करेगा. इनकम बढ़ सकती है. आपको इंक्रीमेंट मिल सकता है. कोई नया अवसर मिल सकता है. बीते दिनों से खर्च में जो बढ़ोतरी हुई थी, वो अब काबू में आ जाएगी. पढ़ाई-लिखाई करने वाले छात्रों की एकाग्रता बेहतर होगी. व्‍यापार में बड़ी डील मिल सकती है या कोई योजना सफल हो सकती है. 


वृषभ - बुद्ध पूर्णिमा से वृषभ राशि वालों के जीवन में अच्‍छे दिन शुरू हो सकते हैं. आपका आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा. प्रमोशन मिलेगा. आपको मनचाहा पद मिल सकता है. निवेश से लाभ होगा. व्‍यापारियों को धन कमाने के खूब मौके मिलेंगे. आप दिनोंदिन तरक्‍की करेंगे. निजी जीवन से जुड़ा अहम काम पूरा होने से दिल खुश हो जाएगा. 


तुला- तुला र‍ाशि वालों को बुद्ध पूर्णिमा के दिन बन रहा धन योग भाग्‍य वृद्धि कराएगा. आपको करियर में ऊंचा मुकाम मिल सकता है. घर में खुशी का माहौल रहेगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. इनकम बढ़ सकती है. कोई शुभ समाचार मिल सकता है. मांगलिक कार्यक्रम में हिस्‍सा ले सकते हैं. 


कुंभ- शनि इस राशि के जातकों पर कृपा करेंगे. इनकम के स्रोत बढ़ सकते हैं. अचानक से धन मिल सकता है. निवेश करें, लाभ होगा. पार्टनरशिप में बिजनेस करने वालों को खूब मुनाफा होगा. दांपत्‍य जीवन में खुशियां आएंगी. आपकी पर्सनालिटी निखरेगी. पारिवारिक जीवन में खुशियां रहेंगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)