Elaichi ke Upay aur Totke: इलायची भारतीय रसोई में इस्तेमाल होने वाली सामान्य वस्तु है. इसका इस्तेमाल खाने-पीने की वस्तुओं में खुशबू और स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है. इसकी तासीर गरम मानी जाती है, इसलिए सर्दियों में इसका ज्यादा इस्तेमाल होता है. इलायची के केवल इतने लाभ ही नहीं है. इसे धार्मिक अनुष्ठानों और शुभ कार्यों में भी खूब इस्तेमाल किया जाता है. आज हम आपको इलायची से जुड़े 5 ऐसे कारगर टोटके बताने जा रह हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन की कई समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि वे 4 उपाय कौन से हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इलायची के उपाय (Elaichi ke Upay)


घरेलू कलह दूर करने के लिए 


पति- पत्नी की रिश्तों में अगर कलह चल रही हो और उसकी वजह से पूरा परिवार बिखराव के कगार पर हो तो आपको इलायची का उपाय कर लेना चाहिए. इसके लिए आप शुक्रवार रात में सोने से पहले एक इलायची को अपने तकिये के नीचे रख दें. कहते हैं कि लगातार 3 शुक्रवार तक यह उपाय करने से रिश्ते पहले की तरह मधुर बन जाते हैं. 


नौकरी- कारोबार में कामयाबी के लिए 


अगर आपको नौकरी-कारोबार में उम्मीद के मुताबिक कामयाबी नहीं मिल रही है तो इसके लिए आप किसी मंगल या शनिवार को हनुमान जी की प्रतिमा के सामने दंडवत होकर उन्हें 2 इलायची अर्पित करें. अगले दिन उन दोनों इलायचियों को अपने कार्यस्थल में बने मंदिर या किसी साफ-सुथरे स्थान पर रख दें. ऐसा करने से करियर आगे बढ़ने लग जाता है. 


आर्थिक तंगी दूर करने के लिए 


अगर आपके जीवन में आर्थिक तंगी ने बसेरा कर रखा हो और खूब मेहनत के बावजूद उसका उचित प्रतिफल न मिल रहा हो तो इलायची का उपाय आपके काम आ सकता है. इसके लिए शुक्रवार को पीले कपड़े में 7 इलायची बांधकर अपनी तिजोरी में सुरक्षित रख दें. मान्यता है कि ऐसा करने से परिवार पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने लग जाती है और आर्थिक समृद्धि का प्रवाह बढ़ जाता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)