Trigrahi Yog in Mithun: हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का विशेष महत्व है. इसी दिन पवित्र गंगा नदी धरती पर अवतरित हुई थीं. गंगा नदी के वेग से धरती पर तबाही ना मचे, इसके लिए शिव जी ने पहले गंगा नदी को अपनी जटाओं में समाहित किया, फिर ज्‍येष्‍ठ शुक्‍ल दशमी के दिन भगवान शिव की जटाओं से गंगा जी निकलकर धरती पर अवतरित हुईं थीं. गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान के साथ दान करने का विशेष महत्व है. इस साल 16 जून को गंगा दशहरा मनाया जाएगा. साथ ही गंगा दशहरा के दिन कई राजयोग बन रहे हैं, जिससे 4 राशि वालों को तगड़ा लाभ हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गंगा दशहरा पर शुभ योग 


गंगा दशहरा के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग के साथ रवि योग और हस्त नक्षत्र लग रहा है. इसके अलावा मिथुन राशि में सूर्य, बुध और शुक्र मिलकर त्रिग्रही योग बना हैं. साथ ही बुधादित्य राजयोग, शुक्रादित्य राजयोग, लक्ष्मी नारायण राजयोग भी बन रहा है. गंगा दशहरे के दिन एकसाथ इतने सारे शुभ योगों का निर्माण कई दशकों के बाद हुआ है. जानिए गंगा दशहरा से किन राशि वालों का गोल्‍डन पीरियड शुरू होगा. 


मेष राशि : आपके जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी. धन-संपदा मिलने के योग बन रहे हैं. बिजनेस में अपार सफलता मिलेगी. करियर ग्रोथ के लिए समय अच्‍छा है. 


मिथुन राशि : भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. लंबे समय से जो काम रुके हुए थे, वे अब पूरे होंगे. कामों में सफलता मिलेगी. नौकरी में प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलेगा. मान-सम्मान बढ़ेगा. आपकी रुचि अध्यात्म में बढ़ेगी. जीवन में धन-विलासिता बढ़ेगी. 


मकर राशि : आपके लिए यह समय कई समस्‍याओं और तनाव से राहत देगा. आप खुश और प्रसन्‍न रहेंगे. मानसिक शांति मिलेगी. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. नौकरी करने वालों को नई जॉब, प्रमोशन मिल सकता है. लव लाइफ अच्‍छी रहेगी. 


कुंभ राशि : आपको भौतिक सुख मिलेगा. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. तरक्‍की मिलेगी. बिजनेस में जो निवेश किया था या बदलाव किए थे, वे अब लाभ देंगे. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.


(Dislaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)