नए साल में गुरु होंगे अस्त, इन 3 राशि वालों के करियर में आएगा नया मोड़, होगा ये बदलाव
Guru Ast 2025 Rashifal: नए साल में गुरु अस्त होंगे. गुरु के अस्त होने से राशिचक्र की तीन राशि वालों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा.
Guru Ast 2025 Rashifal: नए साल 2025 की शुरुआत में बृहस्पति ग्रह (गुरु) अस्त होंगे. नए साल (2025) के आरंभ में गुरु का अस्त होना कुछ राशियों के लिए अत्यंत शुभ माना जा रहा है. गुरु के अस्त होने से इन राशियों के करियर में नए अवसर, बड़ी सफलता और तरक्की मिलने के संकेत हैं. इस दौरान नौकरी-व्यापार में जबरदस्त तरक्की देखने को मिल सकती है. साथ ही आर्थिक स्थिति में भी गजब का सकारात्मक सुधार नजर आएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि ये तीन लकी राशियां कौन-कौन सी हैं, जिन्हें 2025 में करियर में बड़ा लाभ मिलेगा.
गुरु ग्रह 2025 में कब होगा अस्त
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, गुरु ग्रह 12 जून 2025 को मिथुन राशि में अस्त होंगे. गुरु ग्रह को ज्योतिष में भाग्य, शिक्षा, धन, विवाह, करियर, और संतान का कारक माना गया है. ऐसे में गुरु के अस्त होने से विभिन्न राशियों पर अलग-अलग असर देखने को मिल सकता है.
मेष राशि
गुरु के अस्त होने का समय मेष राशि के लिए अत्यंत शुभ रहेगा. धन वृद्धि के संकेत हैं और आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. घर में शुभ और मांगलिक कार्य होने के योग हैं. कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले आपके पक्ष में रहेंगे. सेहत अच्छी रहेगी और वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. विद्यार्थियों के लिए यह समय परीक्षा में सफलता का रहेगा.
उपाय- दान-पुण्य से जुड़े कार्य करने पर मनचाहे परिणाम मिलेंगे.
वृषभ राशि
गुरु का अस्त होना वृषभ राशि वालों के लिए समस्याओं से छुटकारा और नई शुरुआत का समय लेकर आएगा. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिलेगा. पुरानी योजनाएं फलीभूत होंगी और कारोबार में मुनाफा होगा. सहकर्मी आपके कार्यों में सहयोग करेंगे और यात्रा से लाभ मिलेगा. शान-शौकत की चीजों पर खर्च बढ़ेगा.
उपाय- गुरु-असर के दौरान बृहस्पति के मंत्रों का जाप करें. घर में सत्यनारायण कथा का पाठ करवाएं.
मीन राशि
गुरु के अस्त होने से मीन राशि के जातकों के जीवन में महत्वपूर्ण उपलब्धियां और इच्छाओं की पूर्ति होगी. मकान, वाहन या अन्य संपत्ति खरीदने के योग बनेंगे. छात्रों की शिक्षा से जुड़ी समस्याएं समाप्त होंगी. विवाह योग्य जातकों के रिश्ते तय होंगे. नवविवाहितों के लिए समय शुभ रहेगा. संतान को सम्मान मिलेगा, जिससे समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. सरकारी नौकरी में वेतन वृद्धि के योग हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)